महासमुंदः कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से 31 मई तक रहेगा. महासमुंद जिला ग्रीन जोन में आता है इसलिए यहां थोड़ी ढील मिली है. लेकिन रियायत मिलने के पहले दिन ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क के नजर आए.
जिले में अब लगभग सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. 18 मई से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी, लेकिन दवाई दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहेंगी.
पढ़ें-कोरबाः लॉकडाउन में मिली छूट तो बाजारों में उमड़े लोग, लगा जाम
राज्या शासन के आदेशानुशार सप्ताह में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान यातायात की सभी सार्वजनिक सुविधाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. जिले या राज्य से बाहर जाने पर अनुमति अनिवार्य है. स्कूल-कॉलेज के साथ सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
किसी भी प्रकार के धार्मिक और राजनीतिक अन्य सामूहिक आयोजन भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन के पहले दिन ही शहर में पहले जैसी भीड़ दिखने लगे. इस दौरान लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए. लेकिन प्रशासन भी मूक दर्शक बना रहा. किसी ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं की.
लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइन जारी
लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार एक दुकान पर सैनिटाइजर होना चाहिए और पांच लोग से ज्यादा नहीं हो सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.