ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

पंचायत की जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.

villagers reached collectorate to demand removal of encroachment in mahasamund
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 1:21 PM IST

महासमुंद: बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम डूमरपाली के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर व झूठे केस में फंसाने की बात को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं. पूरा मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली का है. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप हैं कि पंचायत की आरक्षित जमीन पर नाथूराम सिन्हा, संतोष सिन्हा और रमेश सिन्हा ने अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया है.

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

दरअसल ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमणकारियों को समझाने के लिए गांव में बैठक आयोजित कर पूरे मामले का सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी नाथूराम सिन्हा, संतोष सिन्हा और रमेश सिन्हा ने गांववालों और पंचायत पदाधिकारियों पर ही जान से मारने की धमकी देने की झूठी शिकायत खल्लारी थाने में दर्ज करा दी.

villagers reached collectorate to demand removal of encroachment in mahasamund
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें: रायगढ़: पुरानी हटरी बाजार में होगा रिकंस्ट्रक्शन का कार्य, हटाया जाएगा अतिक्रमण

गांव की घास भूमि पर अतिक्रमण

जिसके बाद ग्रामीणों ने 2 जुलाई को तहसीलदार बागबाहरा को ज्ञापन दिया. इस पर अतिक्रमण हटाने के लिए 6 अगस्त को न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया, लेकिन संबंधित व्यक्ति के नाम पर जमीन का पट्टा होने की बात कहकर अतिक्रमण हटाने वाले आदेश के खिलाफ स्टे लगा दिया गया. जिसके बाद तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने जांच की जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि अतिक्रमण की हुई भूमि जिसका खसरा नंबर 582 दिखाया गया है, आबादी भूमि के अंतर्गत आता है. जबकि अतिक्रमण भूमि का खसरा नंबर 310 है, जो कि घास भूमि है.

पढ़ें: कोरिया: अतिक्रमण की जमीन पर खोला गया मेडिकल स्टोर, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत

सामूदायिक भवन का सपना

ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ग्रामीणों का कहना हैं कि पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कोई भी भवन बनाकर इसका उपयोग ग्रामीण कर सकते हैं. फिलहाल पूरे मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही हैं.

महासमुंद: बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम डूमरपाली के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर व झूठे केस में फंसाने की बात को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं. पूरा मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली का है. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप हैं कि पंचायत की आरक्षित जमीन पर नाथूराम सिन्हा, संतोष सिन्हा और रमेश सिन्हा ने अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया है.

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

दरअसल ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमणकारियों को समझाने के लिए गांव में बैठक आयोजित कर पूरे मामले का सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी नाथूराम सिन्हा, संतोष सिन्हा और रमेश सिन्हा ने गांववालों और पंचायत पदाधिकारियों पर ही जान से मारने की धमकी देने की झूठी शिकायत खल्लारी थाने में दर्ज करा दी.

villagers reached collectorate to demand removal of encroachment in mahasamund
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें: रायगढ़: पुरानी हटरी बाजार में होगा रिकंस्ट्रक्शन का कार्य, हटाया जाएगा अतिक्रमण

गांव की घास भूमि पर अतिक्रमण

जिसके बाद ग्रामीणों ने 2 जुलाई को तहसीलदार बागबाहरा को ज्ञापन दिया. इस पर अतिक्रमण हटाने के लिए 6 अगस्त को न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया, लेकिन संबंधित व्यक्ति के नाम पर जमीन का पट्टा होने की बात कहकर अतिक्रमण हटाने वाले आदेश के खिलाफ स्टे लगा दिया गया. जिसके बाद तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने जांच की जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि अतिक्रमण की हुई भूमि जिसका खसरा नंबर 582 दिखाया गया है, आबादी भूमि के अंतर्गत आता है. जबकि अतिक्रमण भूमि का खसरा नंबर 310 है, जो कि घास भूमि है.

पढ़ें: कोरिया: अतिक्रमण की जमीन पर खोला गया मेडिकल स्टोर, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत

सामूदायिक भवन का सपना

ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ग्रामीणों का कहना हैं कि पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कोई भी भवन बनाकर इसका उपयोग ग्रामीण कर सकते हैं. फिलहाल पूरे मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही हैं.

Last Updated : Oct 5, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.