महासमुंद: जिले के कोल्दा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला है. प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने परिसीमन के लिए कोल्दा गांव गए दो अधिकारियों को बंदी बना लिया. आधिकारियों के नाम आरआई हरीश बेहरा और कोमल साहू बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को गांव के प्राइमरी स्कूल मे बंधक बनाया था.
ये है कारण
ग्रामीणों का कहना है कि कन्हारपुरी पंचायत के आश्रित गांव कोल्दा में सड़क नहीं है, जिससे आए दिन उन्हें परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत जाने के लिए उन्हें कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. इसके अलावा गांव में तीन नदियां हैं, जिसे पार कर पंचायत भवन जाना पड़ता है. इससे आम लोगों को समस्या होती है और जान का डर भी बना रहता है.
3 घंटे तक बनाया बंधक
उनका कहना है कि लंबे समय से गांव के पास के पंचायत से जोड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन नियमों का हवाला देकर मांग पूरी करने से बच रहा है. बार- बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आधिकारियों को बंधक बनाया गया है. फिलहाल खल्लारी थाना प्रभारी और तहसीलदार के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को लगभग 3 घंटे तक बंधक बना कर रखा था.