ETV Bharat / state

महासमुंद: ग्रामीणों ने दो अधिकारियों को बनाया बंदी, की ये मांग

कन्हारपुरी पंचायत के आश्रित गांव कोल्दा में ग्रामीणों ने दो अधिकारी को लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाया.

महासमुंद के ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:42 AM IST

महासमुंद: जिले के कोल्दा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला है. प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने परिसीमन के लिए कोल्दा गांव गए दो अधिकारियों को बंदी बना लिया. आधिकारियों के नाम आरआई हरीश बेहरा और कोमल साहू बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को गांव के प्राइमरी स्कूल मे बंधक बनाया था.

ग्रामीणों ने दो अधिकारियों को बनाया बंदी, की ये मांग

ये है कारण
ग्रामीणों का कहना है कि कन्हारपुरी पंचायत के आश्रित गांव कोल्दा में सड़क नहीं है, जिससे आए दिन उन्हें परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत जाने के लिए उन्हें कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. इसके अलावा गांव में तीन नदियां हैं, जिसे पार कर पंचायत भवन जाना पड़ता है. इससे आम लोगों को समस्या होती है और जान का डर भी बना रहता है.

3 घंटे तक बनाया बंधक
उनका कहना है कि लंबे समय से गांव के पास के पंचायत से जोड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन नियमों का हवाला देकर मांग पूरी करने से बच रहा है. बार- बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आधिकारियों को बंधक बनाया गया है. फिलहाल खल्लारी थाना प्रभारी और तहसीलदार के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को लगभग 3 घंटे तक बंधक बना कर रखा था.

महासमुंद: जिले के कोल्दा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला है. प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने परिसीमन के लिए कोल्दा गांव गए दो अधिकारियों को बंदी बना लिया. आधिकारियों के नाम आरआई हरीश बेहरा और कोमल साहू बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को गांव के प्राइमरी स्कूल मे बंधक बनाया था.

ग्रामीणों ने दो अधिकारियों को बनाया बंदी, की ये मांग

ये है कारण
ग्रामीणों का कहना है कि कन्हारपुरी पंचायत के आश्रित गांव कोल्दा में सड़क नहीं है, जिससे आए दिन उन्हें परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत जाने के लिए उन्हें कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. इसके अलावा गांव में तीन नदियां हैं, जिसे पार कर पंचायत भवन जाना पड़ता है. इससे आम लोगों को समस्या होती है और जान का डर भी बना रहता है.

3 घंटे तक बनाया बंधक
उनका कहना है कि लंबे समय से गांव के पास के पंचायत से जोड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन नियमों का हवाला देकर मांग पूरी करने से बच रहा है. बार- बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आधिकारियों को बंधक बनाया गया है. फिलहाल खल्लारी थाना प्रभारी और तहसीलदार के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों को छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को लगभग 3 घंटे तक बंधक बना कर रखा था.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के ग्राम कोल्दा मे गाॅव परिसीमन मे गये खल्लारी के आर आई हरीश बेहरा और करारोपण अधिकारी कोमल साहू को गाॅव के लोगो ने प्राईमरी स्कूल मे बंधक बना लिया हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि कन्हारपुरी पंचायत का आश्रित ग्राम कोल्दा की दूरी 10 किमी हैं । उन्हे राशन एवं अन्य कार्य के लिए 10 किमी जाना पड़ता हैं। ग्रामीण लम्बे समय से करीब के पंचायत मे जोड़ने की माॅग कर रहे हैं, पर प्रशासन सिर्फ नियमो का हवाला दे रहा हैं । 3 घण्टे बंधक बनाने के बाद पहुॅचे खल्लारी थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के समझाने एवं आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने दोनो को छोडा ।Body:बाईट - 1 - गणराज साहू - ग्रामीण - कोल्दा पहचान गुलाबी कलर का शर्ट

बाईट - 2 - चिन्तामणी साहू - ग्रामीण - कोल्दा पहचान टोपी लगा हुआ और कंधे में गमछा लटकाया हुआ

बाईट - 3 - बलराम तम्बोली - तहसीलदार - बागबाहरा पहचान डिब्बा वाला नीला वाला शर्ट और चश्मा लगाया हुआ

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052, 7771542573

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.