महासमुंद : प्रदेश में धान खरीदी की शुरूआत के दिन ही जिले के 50 से 60 गांवों के किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा. सॉफ्टवेयर में परेशानी की वजह से किसानों को टोकन कटाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कलेक्टर ने इस समस्या का निराकरण जल्द करने की बात कही है.
1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. जिले में कुल 81 समितियों के जरीए 127 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदा जा रहा है, लेकिन खरीदी के पहले दिन से ही 12 धान खरीदी केंद्रों में किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ी, इन केंद्रों में सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की समस्या की वजह से धान खरीदी नहीं हो पाई, और किसी किसान को टोकन बांटे गए.
पढ़ें : आज कोरबा दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल, स्थानीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इस मामले पर जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि 'हमारी तैयारी पूरी है, लेकिन इंटरनेट और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्यों को दूर करने की कोशिश की जा रही है'. उन्होंने कहा कि 'जिन 12 केंद्र प्रभावित हुए थे वहां स्थित सुधार ली गई है और किसानों का टोकन काटा जा रहा है'.