ETV Bharat / state

जिले में बाहरी राज्यों से आए दो मरीजों की मौत, जांच के लिए भेजे सैंपल

महासमुंद जिले में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दोनों मजदूर बाहरी राज्यों से आए थे और घर आते ही इनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. दोनों ही मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजे दिए गए हैं.

Two patients come  from other states died in mahasamund
जिले में बाहरी राज्यों से आए दो मरीजों की मौत
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:52 AM IST

महासमुंद: प्रशासन की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को गृह जिले पहुंचाया जा रहा है. वहीं कुछ मजदूर पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए चल पड़े हैं, जो आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले में दो प्रवासी मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. यह मजदूर मुंबई और ओडिशा से आए थे, जिनकी घर आते ही मौत ही गई.

लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. जिसके चलते रास्ते पर कुछ मजदूर दम तोड़ रहे हैं. वहीं जिले में भी प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जिले में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थिथि में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मामले के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं. जिसमें संदिग्ध हकीम मलिक बस से अपने गांव पिथौरा आया था, उसकी तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि प्राथमिक जांच में भुखा रहने और सांस लेने में तकलीफें देखीं गईं है. वहीं मामले में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसमें संदिग्ध प्रफुल रेल से ओडिशा से महासमुंद आया था, जहां तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.

पढ़े:मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरके परदल ने बताया कि दोनों ही मामलों में बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है. ऐसे में उनके सैंपल लेकर जांच के लिए राजधानी एम्स भेज दिए हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरंटीन किया जा चुका है. विभाग को अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

महासमुंद: प्रशासन की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को गृह जिले पहुंचाया जा रहा है. वहीं कुछ मजदूर पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए चल पड़े हैं, जो आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले में दो प्रवासी मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. यह मजदूर मुंबई और ओडिशा से आए थे, जिनकी घर आते ही मौत ही गई.

लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. जिसके चलते रास्ते पर कुछ मजदूर दम तोड़ रहे हैं. वहीं जिले में भी प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जिले में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थिथि में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मामले के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं. जिसमें संदिग्ध हकीम मलिक बस से अपने गांव पिथौरा आया था, उसकी तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि प्राथमिक जांच में भुखा रहने और सांस लेने में तकलीफें देखीं गईं है. वहीं मामले में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसमें संदिग्ध प्रफुल रेल से ओडिशा से महासमुंद आया था, जहां तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.

पढ़े:मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरके परदल ने बताया कि दोनों ही मामलों में बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है. ऐसे में उनके सैंपल लेकर जांच के लिए राजधानी एम्स भेज दिए हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरंटीन किया जा चुका है. विभाग को अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.