ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं 8 महिलाओं में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

तुमगांव नगर पंचायत में चल रहे देह व्यापार का महासमुंद पुलिस ने 24 अगस्त को पर्दाफाश किया था. पुलिस की टीम ने इस धंधे में संलिप्त 8 युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मरीजों को महासमुंद कोविड सेन्टर में भर्ती कराया गया है.

Two women involved in sex racket found corona positive in  mahasamund
सेक्स रैकेट में पकड़े हुए 8 महिलाओं में दो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:35 AM IST

महासमुंद: जिले के तुमगांव नगर पंचायत में फल-फूल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस की रेड पड़ी है. देह व्यापार को लेकर महासमुंद के तुमगांव पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त 8 महिलाओं और युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाठापारा, महासमुंद और पश्चिम बंगाल से हैं.

बता दें कि इन महिलाओं के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ इन 8 महिलाओं का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिन्हें महासमुंद कोविड सेन्टर में भर्ती कराया गया है. महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने इसकी जानकारी दी है.

महासमुंद एएसपी ने दी जानकारी

महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सोमवार को कुछ युवतियां और महिलाएं इकठ्ठा हुई हैं. जहां तुमगांव पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आगामी दिनों में पीटा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 महासमुंद, 1 भाठापारा और 1 पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकार्ड, एक दिन में मिले 1,145 मरीज

छत्तीसगढ़ में देह व्यापार केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिनों बिलासपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस ने किया था. गिरफ्तार सभी युवतियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस 5 युवतियों और 2 युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की थी. पुलिस ने युवतियों के लिंक विदेश से होने की आशंका जताई थी.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के सभी रिकार्ड टूट गए हैं. बता दें कि मंगलवार को कुल 1,145 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9,249 पहुंच गई है. प्रदेश में मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 218 हो गया है.

महासमुंद: जिले के तुमगांव नगर पंचायत में फल-फूल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस की रेड पड़ी है. देह व्यापार को लेकर महासमुंद के तुमगांव पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त 8 महिलाओं और युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाठापारा, महासमुंद और पश्चिम बंगाल से हैं.

बता दें कि इन महिलाओं के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ इन 8 महिलाओं का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिन्हें महासमुंद कोविड सेन्टर में भर्ती कराया गया है. महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने इसकी जानकारी दी है.

महासमुंद एएसपी ने दी जानकारी

महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सोमवार को कुछ युवतियां और महिलाएं इकठ्ठा हुई हैं. जहां तुमगांव पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आगामी दिनों में पीटा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 महासमुंद, 1 भाठापारा और 1 पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकार्ड, एक दिन में मिले 1,145 मरीज

छत्तीसगढ़ में देह व्यापार केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिनों बिलासपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस ने किया था. गिरफ्तार सभी युवतियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस 5 युवतियों और 2 युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की थी. पुलिस ने युवतियों के लिंक विदेश से होने की आशंका जताई थी.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के सभी रिकार्ड टूट गए हैं. बता दें कि मंगलवार को कुल 1,145 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9,249 पहुंच गई है. प्रदेश में मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 218 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.