महासमुंदः नेशनल हाईवे- 53 पर सरायपाली में बनी पुलिस जांच चौकी पर एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. ड्राइवर ने खम्हारपाली अंतरराज्यीय जांच चौकी से होकर गुजरने के दौरान यह आरोप लगाया है. ड्राइवर का कहना है कि चौकी पर जांच करने वाले पुलिसकर्मी हमेशा परेशान करते हैं, ताकि पैसा वसूल किया जा सके. वहीं चौकी पर मौजूद पुलिस परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की बात कह रहे हैं.
ट्रक चालक ने अवैध वसूली का लगाया आरोप
पूरा मामला खम्हारपाली अंतरराज्यीय जांच चौकी का है, जहां एक ट्रक चालक सांवरमल जाट ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चालक का कहना है कि यहां मौजूद पुलिसकर्मी हमेशा परिवहन अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में पैसे की वसूली करते हैं. उसका कहना है कि यहां ट्रक चालकों को परेशान किया जाता है.
पार्किंग स्थलों में अवैध वसूली पर बीजेपी ने जताई नाराजगी
पुलिस अधिकारी कर रहे नियमों की बात
वहीं जांच चौकी पर मौजूद परिवहन विभाग के निरीक्षक एके पटेल का कहना है कि जो ट्रक चालक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उन पर परिवहन विभाग के कानूनों के अनुसार कार्रवाई की जाती है. मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कानून का उल्लंघन करने पर ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना की राशि चुकाने को कहा जाता है. एके पटेल ने बताया कि अधिकांश वाहन चालक ओवरलोडेड गाड़ियां लेकर गुजरते हैं, उनसे जुर्माना वसूल किया जाता है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे वाहन चालक हैं, जो लिमिट के अनुसार लोड तो करते हैं, लेकिन वाहन का पहिया उठाकर चलते हैं, जो नियमों का उल्लंघन माना जाता है. ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती है.