ETV Bharat / state

नहीं रुक रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत का सिलसिला, 10 साल की बच्ची की मौत - Death at Mahasamund's Quarantine Center

छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. बागबाहरा विकासखंड के सुकरी-डबरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची के पुराने स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने बच्ची के किडनी में समस्या होने की बात कही है.

girl-dies-in-quarantine-center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:10 PM IST

महासमुंद: बागबाहरा विकासखंड के सुकरी-डबरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक परिवार को बच्ची के साथ कुछ दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया था. परिवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गांव वापस लौटा था. ऐहतियात के तौर पर गांव में ही बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में उन्हें ठहराया गया था.

10 साल की बच्ची की मौत

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन 1 दिन पहले ही बच्ची की मौत हो गई. दरअसल मंगलवार की शाम बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

माता-पिता ने छुपाई बात
जानकारी के मुताबिक प्रशासन के पास बच्ची की तबीयत खराब होने को लेकर कोई सूचना नहीं थी. इसके अलावा उसके माता-पिता ने ये बात सभी से छुपाई थी. बच्ची के पुराने स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने बच्ची के किडनी में समस्या होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले ने मर्ग कायम कर लिया है.

पढ़ें: सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी

पहले भी सामने आए मामले

बता दें इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार पर भी सवाल उठे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों सांप के काटने से लेकर फांसी लगा लेने तक के मामले सामने आए हैं. हाल-फिलहाल की बात की जाए तो कोरबा के पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई और युवक को जबरन यूरिन पिलाया गया. इसके साथ ही बदइंतजामी से परेशान होकर प्रवासियों के भागने के मामले भी सामने आए हैं.

महासमुंद: बागबाहरा विकासखंड के सुकरी-डबरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक परिवार को बच्ची के साथ कुछ दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया था. परिवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गांव वापस लौटा था. ऐहतियात के तौर पर गांव में ही बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में उन्हें ठहराया गया था.

10 साल की बच्ची की मौत

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन 1 दिन पहले ही बच्ची की मौत हो गई. दरअसल मंगलवार की शाम बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

माता-पिता ने छुपाई बात
जानकारी के मुताबिक प्रशासन के पास बच्ची की तबीयत खराब होने को लेकर कोई सूचना नहीं थी. इसके अलावा उसके माता-पिता ने ये बात सभी से छुपाई थी. बच्ची के पुराने स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने बच्ची के किडनी में समस्या होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले ने मर्ग कायम कर लिया है.

पढ़ें: सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी

पहले भी सामने आए मामले

बता दें इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार पर भी सवाल उठे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों सांप के काटने से लेकर फांसी लगा लेने तक के मामले सामने आए हैं. हाल-फिलहाल की बात की जाए तो कोरबा के पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई और युवक को जबरन यूरिन पिलाया गया. इसके साथ ही बदइंतजामी से परेशान होकर प्रवासियों के भागने के मामले भी सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.