महासमुंद : शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल शासकीय वल्लभाचार्य कॉलेज के 2300 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने पुतला दहन की तैयारी कर ली थी. सबसे पहले उन्होंने सीएम का पुतला बनाया फिर नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पुतला दहन करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
छात्रों की प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्या जानीं, साथ ही उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों से अवगत कराने की भी बात कही.
दरअसल, दो हजार 300 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इसमें ओबीसी वर्ग के 1039 छात्र, एससी के 443, एसटी से 466 और बीपीएल वर्ग के 356 विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है. छात्रों ने बताया कि, 'छात्रवृत्ति की कुल 84 लाख 28 हजार 451 रुपए की राशि बकाया है'. उन्होंने कहा कि, 'यदि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है तो वे हर कॉलेज के सामने जाकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे'.