महासमुंद : जिले में 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता (State Level School Sports Competition) का शुभारंभ मिनी स्टेडियम मे किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उषा पटेल ने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ (School Sports Competition in Mahasamund ) किया. स्कूली छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में शामिल सभी जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. शुभारम्भ अवसर पर बस्तर और रायपुर संभाग के बीच हैण्डबॉल का शो मैच हुआ. जिसमें रायपुर संभाग ने बस्तर जोन को 0-3 से हराकर विजय प्राप्त की . कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने टॉस कराया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने की नसीहत देते हुए जीत की शुभकामनाएं दी.
कितने खिलाड़ी हो रहे शामिल : 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के सभी पॉचों संभाग बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के 1050 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता में 6 अलग-अलग आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के खेल होंगे. इसमें हैण्डबॉल 17 से 19 वर्ष, बॉल बैडमिंटन 17 वर्ष, रग्बी फुटबॉल 17-19 वर्ष, व्हालीबॉल 14 वर्ष, खो-खो 19 वर्ष और शतरंज 14, 17, 19 आयु वर्ग बालक-बालिकाओं के बीच होंगे. कलेक्टर और आयोजक जहां बच्चों के अन्दर खेल भावना उत्पन्न करने के उद्धेश्य से ऐसे आयोजन किये जाने की बात कह रहे ,वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.सभी पांच जोन से 210-210 खिलाड़ी कुल 1050 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये सभी खेल 20 से 23 सितम्बर तक आयोजित (Mahasamund news today) होंगे.
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं : जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने सभी बच्चों को जीत की बधाई दी और शिक्षा विभाग के सहायक संचालक हिमांशु भारतीय ने बताया कि ''जो भी बच्चे राज्यस्तरीय इस खेल से चयन होंगे. वो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. वहीं खेलने के लिए आए बालिका ओजल दुबे और आदित्य चंद्राकर ने बताया कि ''हमारे लिए यह खेल आगे हमारे भविष्य के लिए काफी मददगार साबित होगा.''Mahasamund district news