महासमुंद: कोविड 19 से संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे कई लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो गई है. काम बंद हो जाने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए अन्य जिलों की तरह ही महासमुंद जिला प्रशासन ने भी 'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है. ये वाहन घर-घर जाएगा और दानदाताओं से कैश, राशन या अन्य सामग्री लेकर जरूरतमंदों की मदद करेगा.
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है. इस काम में कई समाजसेवी संस्थाएं, स्थानीय लोग और विभिन्न संगठन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और पैलेस ऑन व्हील्स को दान दे रहे हैं.
इस अभियान को लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. सामाजिक संस्थाएं खुद ही इस कार्य में आगे आ रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर सूखा राशन एकत्र किया जा रहा है. जिला प्रशासन जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट इकट्ठा कर उसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है.
फोन पर संपर्क करने से डोनेशन ऑन व्हील्स पहुंचेगी आपके घर
दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट इकट्ठा करने के लिए सभी तहसीलों में वाहनों की व्यवस्था की गई है. इन्हें शहर के मोहल्ले और कॉलोनियों से राशन सामग्री एकत्र करना है.फोन पर संपर्क करने पर ये वाहन आपके घर पहुंचेगा.
तहसील और एसडीएम से संपर्क कर राशि दान कर सकते हैं
जिले की सामाजिक संस्थाओं, आम लोगों और अन्य दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखें. इसके अलावा जो स्वेच्छा से नकद राशि देने के इच्छुक हैं, वह 'डोनेशन ऑन व्हील्स' अभियान के अधिकारी या संबंधित क्षेत्र के तहसील और एसडीएम से संपर्क कर ऐसा कर सकते हैं.