महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में जिले के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी श्रीचंद सुंदरानी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के 30 वार्डों के दावेदारों समेत जिला अध्यक्ष से मुलाकात की.
इस दौरान सुंदरानी ने चुनाव को लेकर बीजेपी को पूरी तरह तैयार बताते हुए कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही सुंदरानी ने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि निकाय चुनाव की व्यवस्था को भूपेश सरकार ने बिगाड़ा है.
जल्द एलान हो सकते हैं दावेदारों के नाम
सुंदरानी ने कहा कि भूपेश सरकार ने जनता की ओर से अपने अध्यक्ष चुनने के हक को छीनकर लोकतंत्र का हनन किया है. अध्यक्ष के दावेदारों के आवेदन पर पार्टी विचार करेगी और फिर टिकट देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.