ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: पिछले चुनाव में उतरी थी चंदूलाल नाम की 'क्रिकेट टीम', 5 साल बाद हुआ 'खेल' का खुलासा - चंदूलाल साहू

इस वक्त मुल्क में गर्मी के साथ-साथ एक और मौसम चल रहा है और वो है चुनाव का. यकीन मानिए इस मौसम की तपिश प्रकृति के बनाए मौसम से कहीं ज्यादा महसूस हो रही है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 12:06 AM IST

महासमुंद: आज से 5 साल पहले भी इस मौसम ने दस्तक दी थी. उस वक्त भी गर्मी की ही ऋतु चल रही थी. इस दौरान. अच्छे दिन और नरेंद्र मोदी के अलावा महासमुंद ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

स्टोरी पैकेज


मैदान में थे 11 चंदूलाल साहू
दरअसल यहां पर बीजेपी से चंदूलाल साहू और कांग्रेस से अजीत जोगी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे थे. बस फर्क सिर्फ इतना था अजीत जोगी अकेले थे तो वहीं चंदूलाल नाम से क्रिकेट टीम के बराबर प्रत्याशी मैदान में थे.


आखिर क्यों उतरे एक ही नाम के इतने प्रत्याशी
उस बात को पांच बरस बीत चुके थे. राजनीतिक दल इस बात को भूल भी चुके होंगे लेकिन हमने सोचा कि क्यों न हम उन सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने तर्क हो सकते हैं लेकिन, ग्यारह में से एक प्रत्याशी का यह कबूल करना की अजीत जोगी की ओर से रकम दी गई थी. उसने पांच साल बाद ही सही सस्पेंस से कुछ पर्दा तो जरूर हटाया है.


परेशान हो गए थे बीजेपी प्रत्याशी
बता दें कि एक साथ ग्यारह उम्मीदवार उतरने पर बीजेपी प्रत्याशी चंदूलाल साहू ने 6-13 का इस्तेमाल कर अपने नाम के आगे चंदू भैया लिखवाया था. ये घटना कितनी प्रभावशाली थी इसे इस बात से ही समझ लीजिए कि बहुचर्चित टीवी क्विज गेम शो में यह सवाल पूछा गया था. पांच साल बाद ही सही चुनावी मैदान में जब राज से पर्दा उठा है तो सूबे के सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं, लेकिन अब इसका कितना असर चुनावी मौसम में पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.

महासमुंद: आज से 5 साल पहले भी इस मौसम ने दस्तक दी थी. उस वक्त भी गर्मी की ही ऋतु चल रही थी. इस दौरान. अच्छे दिन और नरेंद्र मोदी के अलावा महासमुंद ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

स्टोरी पैकेज


मैदान में थे 11 चंदूलाल साहू
दरअसल यहां पर बीजेपी से चंदूलाल साहू और कांग्रेस से अजीत जोगी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे थे. बस फर्क सिर्फ इतना था अजीत जोगी अकेले थे तो वहीं चंदूलाल नाम से क्रिकेट टीम के बराबर प्रत्याशी मैदान में थे.


आखिर क्यों उतरे एक ही नाम के इतने प्रत्याशी
उस बात को पांच बरस बीत चुके थे. राजनीतिक दल इस बात को भूल भी चुके होंगे लेकिन हमने सोचा कि क्यों न हम उन सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने तर्क हो सकते हैं लेकिन, ग्यारह में से एक प्रत्याशी का यह कबूल करना की अजीत जोगी की ओर से रकम दी गई थी. उसने पांच साल बाद ही सही सस्पेंस से कुछ पर्दा तो जरूर हटाया है.


परेशान हो गए थे बीजेपी प्रत्याशी
बता दें कि एक साथ ग्यारह उम्मीदवार उतरने पर बीजेपी प्रत्याशी चंदूलाल साहू ने 6-13 का इस्तेमाल कर अपने नाम के आगे चंदू भैया लिखवाया था. ये घटना कितनी प्रभावशाली थी इसे इस बात से ही समझ लीजिए कि बहुचर्चित टीवी क्विज गेम शो में यह सवाल पूछा गया था. पांच साल बाद ही सही चुनावी मैदान में जब राज से पर्दा उठा है तो सूबे के सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं, लेकिन अब इसका कितना असर चुनावी मौसम में पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.

Intro:केस नम्बर 1 - बाइट 1 - चंदूलाल साहू, ग्राम - तोरपुंगी, किसान, बाइट क्रमांक 9050330

केस नम्बर 2 - बाइट 2 - चंदू साहू, ग्राम - घोच, किसान, बाइट क्रमांक 9064951

केस नम्बर 3 - बाइट 3 - चंदू साहू, ग्राम - दुरुगपाली, किसान, बाइट क्रमांक 9072649

केस नम्बर 4 - बाइट 4 - चंदू राम साहू, ग्राम - गढ़सिवनी, सायकल पंचर बनाने वाला बाइट क्रमांक 9085845 (नोट - इस चंदू राम साहू ने बाइट नही दिया है सिर्फ विसुअल है)

बाइट 5 - आनंद राम साहू वरिष्ट पत्रकार महासमुंद बाइट क्रमांक 9055719


Body:17/04/2019_cg_msmd_chandu_ka_chakarviu


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.