महासमुंद: कोरोना काल ने सेवा और समर्पण की भारतीय परपंरा को एक बार फिर से जिंदा किया है. खल्लारी की कुछ सामाजिक संस्थाएं मरीजों के स्वास्थ्य और खान-पान को ध्यान में रखकर उनतक पौष्टिक भोजन पहुंचा रही हैं.
खल्लारी का बागबहरा ब्लॉक इन दिनों कोरोना का केंद्र बना हुआ है. आसपास के क्षेत्रों के कोरोना मरीजो का इलाज बागबाहरा के 200 बिस्तर वाले शासकीय कोविड केयर सेंटर सहित करीब 6 निजी अस्पतालों में हो रहा है. इसके आलावा कई कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. स्थानीय विधायक के नेतृत्व में सिख समाज और राइस मिलर्स समेत अन्य सामाजिक संस्थाएं होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए खाना, नाश्ता और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रही है.
'अन्नदाता' बनकर जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा कसडोल रसोई समूह
1 साल से सेवा जारी
कोरोना पीड़ितों के नाश्ते और खाने में पौष्टिकता के साथ साथ स्वाद पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मरीजों के लिए तीनों टाइम दूध, अंडा, इडली सांभर, वड़ा, उपमा, सलाद, गुड़ रोटी और चावल दिया जा रहा है. साल 2020 से सेवा कर रहे सिख समाज का कहना है कि ये सेवा कोरोना के खत्म होने तक जारी रहेगी.
जिले में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक रविवार को जिले में कोरोना के 295 ने मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 26 हजार 890 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से अब तक 21 हजार 555 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 58 पहुंच गई है.