महासमुंद: जिले के ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला महासमुंद जनपद के ग्राम पंचायत अछरीडीह का है. ग्राम पंचायत की सरपंच ने कलेक्टर, जिला पंचायत CEO और जनपद CEO को लिखित में शिकायत दी है.
आरोप है कि पंचायत के सचिव ने 14वें वित्त की राशि को बोर खनन, साफ-सफाई, रायपुर भ्रमण, सीसी रोड निर्माण, आहता निर्माण के नाम पर बिना सामान्य सभा की बैठक के कूट रचना कर सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी सील लगाकर 1 लाख 60 हजार रुपये का आहरण कर लिया गया है. जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़े:CM के आश्वासन के बाद भी केसरी के हाथ खाली, आवाज बना ETV भारत
सचिव पर लगा फर्जीवाड़ा का आरोप
सरपंच जहां निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रभारी जनपद CEO का कहना है कि, 'उन्हें शिकायत मिली है. शिकायत पर कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, सरपंच ने सचिव पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि दोषी कौन है और उन पर क्या कार्रवाई होती है'.