महासमुंद : छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला सुर्खियों में है. सरायपाली कस्बे में 250 कीर्तन मंडलियों ने हरि कीर्तन करते हुए शहर का भ्रमण किया. इस दौरान करीब 15 हजार लोगों ने हरे राम, हरे कृष्ण नाम का जाप एक साथ किया. इस कारनामे के कारण मंडलियों का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख भी मौजूद थे. इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए संस्कृति विभाग के अफसर भी आयोजन में शामिल रहे. ये आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के कीर्तन समूहों को पूरे विश्व में पहचान दिलाने के लिए किया गया था.
समाजसेवी ने कराया था आयोजन : छत्तीसगढ़ संकीर्तन समिति और युवा समाजसेवी रूपेश कुमार ने इस आयोजन को करवाया था. शहर के चारों मुख्य मार्ग घंटेश्वरी मंदिर से जयस्तंभ चौक, कुटेला चौक से जयस्तंभ चौक, पतरापाली से जयस्तंभ तक कीर्तन मंडली आई. इस दौरान पुरुषों के साथ साथ महिला कीर्तन मंडली भी चल रही थी. 250 कीर्तन जत्थों ने चैतन्य महाप्रभु का आह्वान करने के बाद अपना कीर्तन शुरू किया. सभी कीर्तन मंडलियों ने हरि नाम का जाप करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया है. इसके बाद मंडलियां मंडी परिसर में इकट्ठा हुई. फिर सभी मंडलियां नई मंडी परिसर की ओर चल दीं. इस दौरान मंडली में शामिल होने वालों की संख्या 15 हजार से भी ज्यादा थी, जो एक साथ हरे राम हरे कृष्ण का जाप कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- मुंह में घोलेगा स्वाद महासमुंद का गेंहू,जानिए क्या है खासियत
भजन कीर्तन को मिली नई पहचान : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई की आंखों के सामने इतने बड़े आयोजन को कराया गया. इस दौरान मनीष ने कहा कि "कीर्तन को रिकॉर्ड के रूप में नई पहचान मिली है. इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक में भी दर्ज किया गया है." कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समाजसेवी रूपेश को मनीष ने धन्यवाद भी दिया है.