महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देशभर में 1 मार्च से 10 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में महासमुंद में 7 मार्च को स्वास्थ्य और पोषण विषय पर राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, उनके कारण, निदान और पोषण से जुड़ी जानकारियां, भ्रांतियों के संबंध में सभी महिला प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे.
कॉन्फ्रेंस में सभी प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य पोषाहार, महिलाओं की शिक्षा जागरूकता, प्रशिक्षण चलित निर्देशन, सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा ,चिंतन एवं मनन में परिवर्तन, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन ,महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण जैसे विषयों पर विचार रखे गए.
कॉन्फ्रेंस में दिए गए सुझाव
कॉन्फ्रेंस में सुझाव आया कि स्थानीय निकायों पर जो पोषाहार उपलब्ध है. उसकी जानकारी विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा यह भी सुझाव आया कि आंगनबाड़ी स्कूलों में सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से भेजा जाना चाहिए ताकि उसका सर्वांगीण विकास हो सके.
देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोड़े ने बताया कि 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर देशभर में 1 मार्च से 10 मार्च तक शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, महिलाओं का सशक्तिकरण, खेल में कौशल और उद्यमिता और भागीदारी जैसे महिलाओं के मुद्दों से जुड़े विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं'.
उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त विचारों और सुझावों को भारत सरकार को अवगत कराया जाएगा.