महासमुंद: शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रोबोटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जहां 40 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया. इस दौरान 5 बच्चों का राष्ट्रीय रोबोटिक चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया.
प्रतियोगिता में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के स्कूलों से आए 40 बच्चों ने हिस्सा लिया. रायपुर के ट्रिपल IT और TEC भिलाई के तकनीकी सहयोगियों ने अटल टिकरी लैब में बच्चों को रोबोट बनाना सिखाया. जिसके बाद राज्य स्तरीय रोबोटिक चैंपियनशिप में शामिल आठ टीमों में से नर्रा पटेवा खट्टी के बच्चे प्रथम और बावनकेरा-लोहारडीह के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे.
बहुत कुछ सिखने को मिला: छात्र
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि हमने ऐसे रोबोट देखे थे पर कभी बनाया नहीं था. इस अनुभव से हमें बेदह खुशी मिली है.
'स्किल डेवलपमेंट है प्रतियोगिता का उद्देश्य'
संस्था के शिक्षक का कहना है कि स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता से 5 बच्चों का चयन राष्ट्रीय रोबोटिक चैंपियनशिप के लिए किया गया है जो जनवरी में रायपुर में आयोजित होना है.