ETV Bharat / state

महासुमंदः कार ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर - Road accident on NH 53

महासुमंद में NH 53 पर बोलेरो ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है.

Road accident in Mahasumand
महासुमंद रोड एक्सीडेंट
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:40 PM IST

महासमुंदः ग्राम मुढ़ीपार में NH 53 पर बोलेरो ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है.

कार ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर

गडबेडा गांव के निवासी रामकुमार साहू शुक्रवार सुबह 4 बजे ट्रैक्टर से धान लेकर उपार्जन केंद्र जा रहे थे. इस दौरान टैक्टर के पीछे आ रही कार ने मुढ़ीपार के पास ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार ओमप्रकाश जैन, भीखम लाल जैन और वैभव जैन को गंभीर चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

महासमुंदः ग्राम मुढ़ीपार में NH 53 पर बोलेरो ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है.

कार ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर

गडबेडा गांव के निवासी रामकुमार साहू शुक्रवार सुबह 4 बजे ट्रैक्टर से धान लेकर उपार्जन केंद्र जा रहे थे. इस दौरान टैक्टर के पीछे आ रही कार ने मुढ़ीपार के पास ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार ओमप्रकाश जैन, भीखम लाल जैन और वैभव जैन को गंभीर चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

Intro:एंकर - गड़बेड़ा निवासी रामकुमार साहू आज सुबह 4 बजे अपनी टैक्टर cg 06 में धान लोड कर मण्डी ला रहा था।इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्रान मुढ़ीपार के पास पीछे से आ रही कार jh01 dm 4491 ने ट्रेक्टर की ट्राली में ठोकर मार दी।कार चालक जिया उल अंसारी ने बताया कि उन्हें झपकी आने के कारण उक्त घटना घटी।घटना में कार सवार ओमप्रकाश जैन को गम्भीर चोट आई है।ओमप्रकाश सहित भीखम लाल जैन एवम वैभव जैन को भी गम्भीर चोट के कारण तत्काल उच्च उपचार हेतु रायपुर भेज दिया गया है।बहरहाल स्थानीय पुलिस ने आरोपी कार चालक जिया उल अंसारी पर मो व्ही एक्ट की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रधान आरक्षक भीखम साहू द्वारा की जा रही है।Body:cg_mhd_02_accident_av_7205755Conclusion:
Last Updated : Dec 7, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.