ETV Bharat / state

महासमुंद से राम वन गमन पथ यात्रा रायपुर के लिए रवाना, किया गया भव्य स्वागत - Tourism circuit development plan

14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राम वन गमन पथ पर बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली गई है. महासमुंद सीमा में रथ यात्रा और बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया.

ram-van-gaman-yatra-from-mahasamund-leaves-for-raipur
महासमुंद से राम वन गमन पथ यात्रा रायपुर के लिए रवाना
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:39 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम जिस-जिस रास्ते और क्षेत्रों से गुजरे हैं. उन पदों को चिन्हित कर राम वन गमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. यह कार्य टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत किया जाएगा. इसी के तहत 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राम वन गमन पथ पर बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली गई है. बलौदा बाजार होते हुए महासमुंद सीमा में प्रवेश की है. जहां रथ यात्रा और बाइक रैली का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.

महासमुंद से राम वन गमन पथ यात्रा रायपुर के लिए रवाना

पढ़ें: भारी विरोध के बीच राम वन गमन पथ यात्रा पहुंची धमतरी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद हुए शामिल

रथ यात्रा चुहरी, अमोलर, मरौद ,खमतराई होते सिरपुर पहुंची. इस दरमियान जगह-जगह रथ और बाइक रैली फूलों से स्वागत किया गया. जगह-जगह रामायण पाठ और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. बाइक रैली में शामिल लोगों ने वृक्ष को बचाने और लगाने की शपथ ली. यहां की मिट्टी लेकर आगे के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें: राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा

19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी रथ यात्रा

Ram Van Gaman Yatra from Mahasamund leaves for Raipur
राम वन गमन पथ यात्रा का स्वागत

महासमुंद रथयात्रा जिले समेत 19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी. सीएम भूपेश बघेल इस रथ यात्रा का स्वागत करेंगे. यह रैली से हमारे जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के सांस्कृतिक और पर्यटन दोनों का बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्वागत के लिए बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम जिस-जिस रास्ते और क्षेत्रों से गुजरे हैं. उन पदों को चिन्हित कर राम वन गमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. यह कार्य टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत किया जाएगा. इसी के तहत 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राम वन गमन पथ पर बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली गई है. बलौदा बाजार होते हुए महासमुंद सीमा में प्रवेश की है. जहां रथ यात्रा और बाइक रैली का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.

महासमुंद से राम वन गमन पथ यात्रा रायपुर के लिए रवाना

पढ़ें: भारी विरोध के बीच राम वन गमन पथ यात्रा पहुंची धमतरी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद हुए शामिल

रथ यात्रा चुहरी, अमोलर, मरौद ,खमतराई होते सिरपुर पहुंची. इस दरमियान जगह-जगह रथ और बाइक रैली फूलों से स्वागत किया गया. जगह-जगह रामायण पाठ और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. बाइक रैली में शामिल लोगों ने वृक्ष को बचाने और लगाने की शपथ ली. यहां की मिट्टी लेकर आगे के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें: राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा

19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी रथ यात्रा

Ram Van Gaman Yatra from Mahasamund leaves for Raipur
राम वन गमन पथ यात्रा का स्वागत

महासमुंद रथयात्रा जिले समेत 19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी. सीएम भूपेश बघेल इस रथ यात्रा का स्वागत करेंगे. यह रैली से हमारे जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के सांस्कृतिक और पर्यटन दोनों का बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्वागत के लिए बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.