महासमुंद: छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम जिस-जिस रास्ते और क्षेत्रों से गुजरे हैं. उन पदों को चिन्हित कर राम वन गमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. यह कार्य टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत किया जाएगा. इसी के तहत 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राम वन गमन पथ पर बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली गई है. बलौदा बाजार होते हुए महासमुंद सीमा में प्रवेश की है. जहां रथ यात्रा और बाइक रैली का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.
पढ़ें: भारी विरोध के बीच राम वन गमन पथ यात्रा पहुंची धमतरी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद हुए शामिल
रथ यात्रा चुहरी, अमोलर, मरौद ,खमतराई होते सिरपुर पहुंची. इस दरमियान जगह-जगह रथ और बाइक रैली फूलों से स्वागत किया गया. जगह-जगह रामायण पाठ और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. बाइक रैली में शामिल लोगों ने वृक्ष को बचाने और लगाने की शपथ ली. यहां की मिट्टी लेकर आगे के लिए रवाना हो गई.
पढ़ें: राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा
19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी रथ यात्रा
महासमुंद रथयात्रा जिले समेत 19 जिलों का भ्रमण कर रायपुर के चकोरी पहुंचेगी. सीएम भूपेश बघेल इस रथ यात्रा का स्वागत करेंगे. यह रैली से हमारे जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के सांस्कृतिक और पर्यटन दोनों का बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्वागत के लिए बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे