ETV Bharat / state

महासमुंद के कोतवाली थाना परिसर में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने किया प्रदर्शन - टूलकिट मामले में एफआईआर

टूलकिट मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हुए एफआईआर के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो रही है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल चौहान और पूर्व संसदीय सचिव पूनम ने महासमुंद कोतवाली थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

rajya-sabha-mp-ramvichar-netam-protest-at-kotwali-police-station-of-mahasamund-over-toolkit-case
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:04 AM IST

महासमुंद: टूलकिट मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हुए एफआईआर के बाद प्रदेश की राजनीति हलचल तेज हो रही है. बीजेपी राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ क्रमबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है. टूलकिट मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इसके विरोध में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल चौहान और पूर्व संसदीय सचिव पूनम ने कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

धारा 151 के तहत 5 गिरफ्तार

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. भाजपा का धरना 3 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चला है. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जाकर गिरफ्तारी दी है. पुलिस पांच लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर तत्काल रिहा कर दिया.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा को छिन्न-भिन्न करने पर तुली है. रिट्वीट करने पर जब हमारे पूर्व मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता अपने अगले रणनीति के तहत 23 मई को प्रदेश के सभी थानों में जाकर गिरफ्तारी देंगे.

टूल किट मामला: जशपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. NSUI ने इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कराई है. बीजेपी ने शुक्रवार को घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस

टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है. 24 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी.

52 एफआईआर दर्ज

टूलकिट को लेकर सियासत ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस ने जहां इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा समेत बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी. इसके विरोध में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अभियान छेड़ दिया और 'भूपेश हमें भी गिरफ्तार करो' को ट्रेंड करा दिया. इसका जवाब सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस के नेताओं ने जमकर भड़ास निकाल कर दिया. और देखते ही देखते प्रदेश भर के 52 पुलिस थानों में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत और FIR दर्ज करा दी गई.

महासमुंद: टूलकिट मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हुए एफआईआर के बाद प्रदेश की राजनीति हलचल तेज हो रही है. बीजेपी राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ क्रमबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है. टूलकिट मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इसके विरोध में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल चौहान और पूर्व संसदीय सचिव पूनम ने कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

धारा 151 के तहत 5 गिरफ्तार

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. भाजपा का धरना 3 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चला है. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जाकर गिरफ्तारी दी है. पुलिस पांच लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर तत्काल रिहा कर दिया.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा को छिन्न-भिन्न करने पर तुली है. रिट्वीट करने पर जब हमारे पूर्व मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता अपने अगले रणनीति के तहत 23 मई को प्रदेश के सभी थानों में जाकर गिरफ्तारी देंगे.

टूल किट मामला: जशपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. NSUI ने इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कराई है. बीजेपी ने शुक्रवार को घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस

टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है. 24 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी.

52 एफआईआर दर्ज

टूलकिट को लेकर सियासत ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस ने जहां इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा समेत बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी. इसके विरोध में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अभियान छेड़ दिया और 'भूपेश हमें भी गिरफ्तार करो' को ट्रेंड करा दिया. इसका जवाब सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस के नेताओं ने जमकर भड़ास निकाल कर दिया. और देखते ही देखते प्रदेश भर के 52 पुलिस थानों में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत और FIR दर्ज करा दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.