महासमुंद: जिले को कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एक इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके 0 से 2 साल के बच्चों को 90% टीकाकरण देने और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.
मिशन इंद्रधनुष 4 चरणों में संपन्न होगा, जिसके पहले चरण की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी. दूसरा चरण 6 जनवरी, तीसरा 3 फरवरी और चौथा 2 मार्च से आयोजन होगा. मिशन इंद्रधनुष महीने के पहले सोमवार से 7 कार्य दिवस टीकाकरण दिवस मंगलवार शुक्रवार और रविवार के साथ-साथ शासकीय छुट्टी के दिन छोड़कर आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें- चुनाव चिन्हों के आवंटन के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, पढ़ें अहम जानकारी
इसके लिए जिले के 5 ब्लॉकों में 269 सत्र के लिए 656 बच्चों और 334 गर्भवती महिलाओं का चयन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है. जिसमें बागबाहरा के 65 सत्र में 163 बच्चे और 89 गर्भवती महिलाएं, बसना के 57 सत्र के 137 बच्चे और 57 गर्भवती महिलाएं, पिथौरा के 44 सत्र में 104 बच्चे और 73 गर्भवती महिलाएं साथ ही सराईपाली के 49 सत्र में 97 बच्चे और 46 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.