महासमुंद : जिले में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए बागबाहरा शहर को कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है, यहां कोरोना संक्रमित 13 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद से शहर को कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है. साथ ही शहर के बीचों-बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
शहर के बीचो-बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर होने के कारण सभी प्रवासी मजदूरों को यही रखा जा रहा है. वहीं पिछले 12 दिनों से शहर में दहशत का माहौल है. इन श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए बागबाहरा नगर पालिका ने शहर के 15 वार्डो में स्थित 6 प्राथमिक शाला, जो शहर के बीच मौजूत हैं उन्हें ही क्वॉरेंटाइन सेन्टर बना दिया है. प्रशासन के इस कदम से नगर के लोग डरे हुए हैं और अब इसका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें : अंबिकापुर: बारात से लौटने के बाद बारातियों को होना होगा होम क्वॉरेंटाइन: कलेक्टर
शहर में 6 और क्वॉरेंटाइन सेंटर
इससे पहले पब्लिक स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में मिले 1 मरीज के सम्पर्क मे आने से शहर के 12 लोग संक्रमित हो गए हैं, जिनका इलाज दुर्ग मे चल रहा है. इसी बीच शहर में 6 और क्वॉरेंटाइन सेंटर बना कर उसमें मजदूरों को रखने का शहरवासी विरोध कर रहे हैं.
बीच बस्ती बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर
ग्रामीणों और पार्षद का कहना है कि, शहर के बाहर कॉलेज और प्राइवेट स्कूल होने के बाद भी प्रशासन ने बीच बस्ती में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है, जो कि उचित नहीं है. बता दें कि, महासमुंद में कुल संक्रमित केस 73 हैं. इसमें 17 एक्टिव केस हैं, जबकी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है. महासमुंद में देर रात एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल 17 एक्टिव मरीज हो गए हैं. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है.