महासमुंद : जिले में पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. महासमुंद थाना कोतवाली और सिंघोड़ा थाना के पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 2 क्विंटल 28 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रूपए आंकी गई है. साथ ही तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों से एक ट्रक, एक चार पहिया वाहन, 6 मोबाइल और 13 हजार नगद भी बरामद किया है. जिसको मिलाकर कुल 26 लाख के करीब जब्ती की गई है.
मुखबिर से मिली गांजा तस्करी की सूचना
बता दें कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से गांजे की खेप जाने की सूचना मिली , जिसके बाद पुलिस ने NH 53 पर घोड़ारी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी.इसी दौरान सराईपाली की ओर से एक चार पहिया वाहन को रोका और जांच की गई. जिससे गाड़ी की डिक्की में 18 पैकेट 17 किलो 500 ग्राम गांजा पाया गया. उसके बाद पुलिस ने वाहन चालक मुकेश्वर देवांगन को गिरफ्तार किया.
पशु आहार की आड़ में गांजे की तस्करी
इसी प्रकार सिंघाड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ओड़िशा से आ रहे ट्रक की जांच की. जिसमें पशु आहार की आड़ में 7 बोरियां में 2 क्विंटल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही ट्रक में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया, जिस पर तीनों ने बताया कि वे ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में ओड़िशा निवासी राजेंद्र उर्फ गंजाम, मध्य प्रदेश के साजापुर जिले के विकास मीणा और उज्जैन के प्रमोद शर्मा हैं, जिन्हें गिफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:-गांजे की तस्करी के लिए निकाला था अनोखा तरीका, पुलिस की जांच में पकड़े गए तस्कर
एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिला ओडिशा की सीमा से लगे होने की वजह से लगातार गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिस पर जिला पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है.