ETV Bharat / state

40 लाख की चांदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, नहीं दिखा पाए पेपर्स

बसना पुलिस ने तीन लोगों को चांदी की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. इनके पास चांदी को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 2:28 PM IST

बसना पुलिस ने तीन लोगों को चांदी की तस्करी करते गिरफ्तार

महासमुंद : बसना पुलिस ने चांदी की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्तियों की कार से 109 किलो चांदी बरामद हुई है, जिसमें से 55 नग चांदी की सिल्ली जिसका वजन 86 किलो और 11 पैकेट में साढ़े 22 किलो चांदी की पायल जब्त की गई है. चांदी की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है.

40 लाख की चांदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, नहीं दिखा पाए पेपर्स

पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग

पुलिस बसना और पुलिस श्रीपाली टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान यूपी पासिंग की कार को रोका गया. जिसमें तीन लोग दुर्जन सिंह, प्रमोद सिंह, दरबार सिंह, कार में सवार थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें पीछे सीट के नीचे चांदी की सिल्ली और पैकेट रखा गया था. जिसमें तीनों व्यक्ति कटक (ओडिशा) से यूपी लेकर जा रहे थे.

पढ़ें : राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड मामले में पिता ने कहा- मेरी जान को खतरा

चांदी के नहीं मिले दस्तावेज

पुलिस ने जब चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगा तो वे पेपर्स नहीं दिखा पाए. बसना पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

महासमुंद : बसना पुलिस ने चांदी की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्तियों की कार से 109 किलो चांदी बरामद हुई है, जिसमें से 55 नग चांदी की सिल्ली जिसका वजन 86 किलो और 11 पैकेट में साढ़े 22 किलो चांदी की पायल जब्त की गई है. चांदी की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है.

40 लाख की चांदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, नहीं दिखा पाए पेपर्स

पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग

पुलिस बसना और पुलिस श्रीपाली टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान यूपी पासिंग की कार को रोका गया. जिसमें तीन लोग दुर्जन सिंह, प्रमोद सिंह, दरबार सिंह, कार में सवार थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें पीछे सीट के नीचे चांदी की सिल्ली और पैकेट रखा गया था. जिसमें तीनों व्यक्ति कटक (ओडिशा) से यूपी लेकर जा रहे थे.

पढ़ें : राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड मामले में पिता ने कहा- मेरी जान को खतरा

चांदी के नहीं मिले दस्तावेज

पुलिस ने जब चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगा तो वे पेपर्स नहीं दिखा पाए. बसना पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Intro:एंकर - महासमुंद की बसना पुलिस ने चांदी की तस्करी करते हुए 3 लोगों को पकड़ा पुलिस को पकड़े गए व्यक्तियों के कार से 109 किलो चांदी बरामद हुई जिसमें से 55 नग चांदी की सिल्ली जिसका वजन साडे 86 किलो और 11 पैकेट में साढे 22 किलो चांदी का पायल जप्त किया गया।


Body:जबकि चांदी की कीमत करीब ₹40लाख बताया जा रहा है आपको बता दें कि नव पदस्थ एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर nh53 और nh353 में आने वाली सभी थानों को सख्ती से दूसरे प्रदेशों में आने जाने वाले वाहनों की निगरानी और चेकिंग की हिदायत दी गई है इसी मुद्दे पर नजर आज पुलिस बसना पुलिस श्रीपाली टोल प्लाजा के पास वाहनों को चेकिंग कर रही थी इसी दौरान यूपी पासिंग की कार को रोका गया जिसमें 3 लोग सिंह दुर्जन सिंह प्रमोद जुरेल सवार थे कार कि जब चेकिंग की गई तो पीछे सीट के नीचे तस्करी के स्टाइल में चांदी की सैलरी और पैरों को रखा गया था जिसे तीनों व्यक्ति कटक उड़ीसा से यूपी लेकर जा रहे थे पुलिस ने जब चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगा तो उन्होंने चांदी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए लिहाजा बसना पुलिस ने चांदी को जप्त कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है यदि डॉक्यूमेंट नहीं दे पाते हैं तो चांदी इनकम टैक्स को सौंपी जाएगी अभी इनके ऊपर धारा 102 के तहत कार्यवाही की जा।


Conclusion:बाइट 1 - नारद सूर्यवंशी एसडीओपी महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

note - byte aur screept mojo se send kiya huo sir aur visuals app se send kiya huo.

thank you
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.