आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब के 375 केस बने हैं. पुलिस ने अब तक कुल 1700 लीटर अवैध शराब पकड़ी है इसमें 500 लीटर विदेशी शराब और 1200 लीटर देसी शराब शामिल है. पिछले साल की तुलना इस बार 7 अवैध हथियार पकड़े गए है वहीं 306 वैध लाइसेंसी हथियार पकड़े गए है. इन 306 हथियारों में से 25 हथियार को छोड़कर बाकी सभी हाशियारों को जमा कर लिया गया है.
महासमुंद जिले की बात की जाए तो यह उड़ीसा बॉर्डर से टच में है और साथ ही साथ इसके कुछ इलाके नक्सल प्रभावित भी है, जिसके कारण लगातार अवैध शराब और अवैध हथियार का भय बना रहता है. पुलिस की ये कार्रवाई चुनाव तक लगातार जारी रहेगी. आगे और हथियार और शराब पकड़ा सकते हैं इसलिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.