महासमुंद: कोरोना को हराने के लिए 16 जनवरी से टीका तिहार का शुभारंभ किया गया है. महासमुंद जिले में भी कोविड का टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है. अबतक जिले के 22 सेंटरों में 6084 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता डॉक्टर, पुलिस, राजस्व, नगरपालिका, पंचायत विभाग के कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं.
21 केंद्रों में लगाया जा रहा कोरोना का टीका
टीकाकरण कार्यक्रम जिले के 21 केंद्रों में चलाये जा रहे हैं. जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाए जा रहे हैं. जिले को 16 हजार 160 डोज टीके मिले हैं. पहले चरण में 8979 और दूसरे चरण में 4941 लोगों को टीका लगाया गया है. दूसरे चरण में पुलिस विभाग के 1512, नगर पालिका के 882, राजस्व विभाग के 1331 पंचायत विभाग के 1216 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
'आगे आकर लगवाएं कोरोना का टीका'
टीका लगवाने वाले लोग काफी खुश हैं उनका कहना है कि लोगों को डरना नहीं चाहिए. आगे आकर टीका लगवाना चाहिए. टीकाकरण के नोडल अधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि डरने की कोई बात नहीं है. टीकाकरण से ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है.