महासमुंद: कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं लॉकडाउन का पालन पुलिस पूरी कड़ाई और ईमानदारी से करा रही है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसके साथ ही शहर की कानून व्यवस्था को 24 घंटे संभालने वाले इन पुलिसकर्मियों को खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए शहर के कुछ लोग पुलिसकर्मियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने में लगे हैं.
दरअसल शहर के कुछ लोग अपनी इच्छा से रोज चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं. कुछ लोग भरी दोपहरी में पुलिसवालों को मट्ठा पिलाते हैं. वहीं एक व्यक्ति रोज सुबह पुलिसवालों के लिए चाय और बिस्किट लेकर शहर के कई गलियों में निकल पड़ता है. वहीं कुछ युवा शाम होने से पहले पुलिसवालों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था कर देते हैं. वहीं आंबेडकर चौक के पास एक महिला अपने घर के सामने ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों को अपनी मरजी से चाय और पानी पिलाने का प्रबंध करती है.
जनता कर रही पुलिसकर्मियों के लिए खाने की व्यवस्था
ऐसे और भी कई लोग हैं जो इस मुश्किल की घड़ी में पुलिस वालों के लिए यथासंभव चाय नाश्ते का प्रबंध करने में लगे हैं. एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ पुलिस और पब्लिक के बीच संकट की घड़ी में एक अनोखा रिश्ता देखने को मिल रहा है. यह अपने आप में एक मिसाल है कि जब भी देश में संकट आएगा सब लोग एक साथ खड़े दिखेंगे.