महासमुंद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है. सभी लोग घरों में बंद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.
पीएम की इस अपील से महासमुंद में कुम्हारों के चेहरे पर रौनक आ गई है. 11 दिन के लॉकडाउन के बाद कुम्हारों ने दुकान सजाई और उनके चेहरे पर कुछ राशि कमाने की मुस्कान नजर आई. रविवरा को कुम्हारों ने दीये की दुकान लगाई और दीये बिकने का इंतजार किया. और ये इंतजार सफल भी रहा.
कुछ पैसे कमाकर कुम्हारों को मिली राहत
कुम्हार 3 दिनों में ₹400 के दिए बेचकर खुश हुए और कहा यह अच्छा हुआ जिससे हमको थोड़ी सी राहत मिल गई पर हमने जितनी उम्मीद की थी उतने दिए नहीं बिके क्योंकि लॉक डाउन के चलते लोग ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं.