महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नरतोरा पड़ाव पर पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई. 20 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर है. सड़क हादसे की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस में दी. एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को 112 की मदद से झलप उप स्वास्थ्य केंद्र और बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर घायलों को रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया है. पटेवा पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
पिकअप ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत: हादसा सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ. पिकअप में सवार सभी लोग तेलाबांधा के निवासी है. जो चौथ लेकर डोकरपाली गये थे. वहां से वापसी के दौरान नरतोरा पड़ाव पर भीषण एक्सीडेंट हो गया. बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ बुधियार सिंह ने बताया कि "कुछ घायलों का इलाज झलप में हो रहा है. कुछ घायलों को बागबाहरा लाया गया. सड़क दुर्घटना के बाद एक की मौत झलप और 1 मौत बागबाहरा में हुई. 5 ग्रामीणों की हालत गंभीर है जिन्हें रायपुर रेफर किया गया."
Kawardha Road accident: कवर्धा में दो ट्रकों की टक्कर में 2 की मौत
इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं काफी बढ़ गई है. सोमवार को कवर्धा के पोंडी चौकी में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. इससे कुछ दिनों पहले भी कवर्धा में पिकअप खाई में गिर गई थी. हादसे में पिकअप सवार 24 लोग घायल हो गए थे. सरगुजा में सेलून में बाल काटने गए दो नाबालिग हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था जिसे प्रशासन की समझाइश के बाद खोला गया था.
Kawardha road accident: कवर्धा में पिकअप खाई में गिरी, 24 घायल, 5 गंभीर