महासमुंद: कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को मिल सकेगी. वहीं कम दामों पर जंगल में ठहरने के इंतजाम भी होंगे. जहां आप परिवार के साथ प्राकृतिक के बीच रह सकेंगे. कोडार बांध में इको पर्यटन प्रोजेक्ट के कार्यों का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गुरुवार को भूमिपूजन किया. आने वाले दिनों में यहां सैलानियों को नौका विहार के लिए बोटिंग के सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, ढेलु निषाद, राजेन्द्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर,बसंत सिन्हा, माणिक साहू, राधेश्याम ध्रुव, गजाधर निषाद, केशव चैधरी आदि उपस्थित थे.
कुहरी से सिरपुर तक बनेगा बुद्ध वाटिका उपवन
वन विभाग ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कोडार बांध में इको पर्यटन सहित कुहरी से सिरपुर तक बुद्ध वाटिका उपवन का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने प्रदेश सरकार कटिबद्ध है. इसी तारतम्य में कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग सुविधा, पाथ वे, घाट और टेटिंग सहित अन्य कार्यों का शुभांरभ किया गया. उन्होंने कहा कि कोडार डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने शुरू से पहल की जा रही थी. इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का ध्यानाकर्षित कराया गया था. जिस पर मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्वीकृति दी थी. आने वाले दिनों में यहां सैलानियों को नौकाविहार के लिए बोटिंग के सुविधा मिलेगी.
Chhattisgarh weather: मौसम विभाग ने 10 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट