ETV Bharat / state

ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर महासमुंद से किया गया रवाना - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी शुरू कर दिया है. ट्रेन को महासमुंद में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है. देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए इसे शुरू किया गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्नम से ऑक्सीजन लेकर मुंबई जाएगी.

oxygen-express-leaves-from-mahasamund
ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरी झंडी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:42 PM IST

महासमुंद: देश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. बुधवार को देश में 24 घंटे के अंदर करीब 3 लाख से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई. कोरोना की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकारें व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी शुरू कर दिया है. देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए इसे शुरू किया गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्नम से ऑक्सीजन लेकर मुंबई जाएगी. ट्रेन को महासमुंद में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरी झंडी

क्लीयर रखा गया रूट

ऑक्सीजन एक्सप्रेस महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन को बिना रोके स्टेशन के कर्मचारियों ने हरि झंडी दिखाते हुए विशाखापट्नम के लिए रवाना कर दिया. इस एक्सप्रेस ट्रेन में खाली टैंकर लदे हुए थे. विशाखापट्नम से ऑक्सीजन लेकर वापस महासमुंद, रायपुर होते हुए ट्रेन मुंबई पहुंचेगी. यहां से महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए ट्रेन का रूट पूरी तरह क्लीयर रखा गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हर जगह ग्रीन सिग्नल मिलेंगे. इसके लिए तैयारी की गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर : ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम के लिए रवाना

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड से ऑक्सीजन होगा लोड

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की 100 टन से अधिक गैस को इन टैंकरों में लोड किया जाएगा. इसके बाद इसे मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.

महासमुंद: देश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. बुधवार को देश में 24 घंटे के अंदर करीब 3 लाख से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई. कोरोना की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकारें व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी शुरू कर दिया है. देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए इसे शुरू किया गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्नम से ऑक्सीजन लेकर मुंबई जाएगी. ट्रेन को महासमुंद में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरी झंडी

क्लीयर रखा गया रूट

ऑक्सीजन एक्सप्रेस महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन को बिना रोके स्टेशन के कर्मचारियों ने हरि झंडी दिखाते हुए विशाखापट्नम के लिए रवाना कर दिया. इस एक्सप्रेस ट्रेन में खाली टैंकर लदे हुए थे. विशाखापट्नम से ऑक्सीजन लेकर वापस महासमुंद, रायपुर होते हुए ट्रेन मुंबई पहुंचेगी. यहां से महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए ट्रेन का रूट पूरी तरह क्लीयर रखा गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हर जगह ग्रीन सिग्नल मिलेंगे. इसके लिए तैयारी की गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर : ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम के लिए रवाना

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड से ऑक्सीजन होगा लोड

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की 100 टन से अधिक गैस को इन टैंकरों में लोड किया जाएगा. इसके बाद इसे मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.