महासमुंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर महासमुंद में भी देखने को मिला. पीएम के आह्वान पर लोगों ने रात 9:00 बजे लाइट बंद कर अपने घर की छतों, गलियारों और घर के बाहर दीए प्रज्वलित किए. कई जगह मोदी या ऊँ जैसे शब्दों पर भी दीए बनाकर सजाए गए थे. शहर हो या गांव हो, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी के हाथ में दीप दिखाई दिए. कहीं किसी ने मोमबत्ती जलाया था, तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट से रोशनी की. कुछ लोग टॉर्च जलाते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान कोरोना से लड़ने का जोश लोगों में साफ-साफ दिखाई दे रहा था. कुछ लोग हाथ में दीया लेकर ऊँ और गो कोरोना गो के नारे लगाते दिखे.