महासमुंद: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला बाल विकास विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुधार बोदले ने एक नेक पहल की है. महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए जिले भर की सभी आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर उन्हें राशन के साथ-साथ ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर मशीन पहुंचा कर सभी का कुशल क्षेम पूछा है.
![officials-distributed-daily-use-items](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11428837_140_11428837_1618588870310.png)
12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित
जिले में करीब 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की परेशानियों को देखते हुए पूरे जिले में कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे गृहभेंट कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.
लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई
कार्यकर्ताओं के लिए अलग आइसोलेशन की व्यवस्था
जिलाधिकारी के घर-घर पहुंच कर हालचाल पूछने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है. बोदले का कहना है कि कोरोना काल में काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके लिए आइसोलेशन की अलग से व्यवस्था की जाए. ताकि कार्यकर्ता जल्दी स्वस्थ हो कर फिर से शासन के काम को आगे बढ़ा सकें.
![officials-distributed-daily-use-items](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11428837_1031_11428837_1618588844802.png)
खुद के खर्च से उपलब्ध करा रहे सामान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक जो राशन और कोरोना काल में उपयोग में लाे जाने वाले मशीन की व्यवस्था की गई है. वो सभी विभाग के अधिकारियों ने खुद के खर्चे से उपलब्ध कराया है. महिला बाल विकास अधिकारी सुधार बोदले की ही तरह यदि अन्य विभाग के अधिकारी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का इसी तरह हौसला बढ़ाते रहेंगे, तो जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही उनके काम करने की क्षमता भी लगातार बढ़ेगी.