ETV Bharat / state

महासमुंद: सत्र शुरू होने से पहले ही पहुंच गए गणवेश और किताबें

शिक्षा विभाग इस वर्ष 1280 प्राथमिक स्कूल 490 मिडिल स्कूल के 1 लाख 92 हजार 520 छात्र-छात्राओं को समय पर गणवेश देने वाला है. जिसमें कक्षा एक से 8 तक 106420 छात्र और 86100 छात्राएं हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 6:46 PM IST

महासमुंद: नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस और किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है और बच्चों की बुक और ड्रेस संकुलों से होते हुए स्कूल तक पहुंच चुकी है.

सत्र शुरू होने से पहले ही पहुंचे गए गणवेश और किताबें

शिक्षा विभाग इस वर्ष 1280 प्राथमिक स्कूल 490 मिडिल स्कूल के 1 लाख 92 हजार 520 छात्र-छात्राओं को समय पर गणवेश देने वाला है. जिसमें कक्षा एक से 8 तक 106420 छात्र और 86100 छात्राएं हैं.
पाठ्यपुस्तक की बात करें तो कुल 200254 सेट किताबें आई हैं.

प्राथमिक शाला के लिए 100172, मिडिल के लिए 59452, हाईस्कूल के लिए 40630 किताबें आई हैं.

सत्र शुरू होने के बाद बांटा जाएगा गणवेश
शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही गणवेश और पाठ्य-पुस्तक मंगाकर स्कूल में भेज दिया गया, जैसे ही सत्र शुरू होगा वैसे ही बच्चों को गणवेश पाठ्यपुस्तक वितरण कर दिया जाएगा.

महासमुंद: नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस और किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है और बच्चों की बुक और ड्रेस संकुलों से होते हुए स्कूल तक पहुंच चुकी है.

सत्र शुरू होने से पहले ही पहुंचे गए गणवेश और किताबें

शिक्षा विभाग इस वर्ष 1280 प्राथमिक स्कूल 490 मिडिल स्कूल के 1 लाख 92 हजार 520 छात्र-छात्राओं को समय पर गणवेश देने वाला है. जिसमें कक्षा एक से 8 तक 106420 छात्र और 86100 छात्राएं हैं.
पाठ्यपुस्तक की बात करें तो कुल 200254 सेट किताबें आई हैं.

प्राथमिक शाला के लिए 100172, मिडिल के लिए 59452, हाईस्कूल के लिए 40630 किताबें आई हैं.

सत्र शुरू होने के बाद बांटा जाएगा गणवेश
शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही गणवेश और पाठ्य-पुस्तक मंगाकर स्कूल में भेज दिया गया, जैसे ही सत्र शुरू होगा वैसे ही बच्चों को गणवेश पाठ्यपुस्तक वितरण कर दिया जाएगा.

Intro:एंकर -महासमुंद के छात्र छात्राओं को सत्र 2019 -20 में गणवेश व पाठ्यक्रम के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार आपको बता दें कि राज्य शासन नि:शुल्क गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश दिया जाता है
जी हां शिक्षा विभाग के पिछले कई सालों की बात की जाए तो लगभग स्कूल का पूरा सत्र खत्म होने तक ना बच्चों की बुक आ पाती थी ना बच्चों को ड्रेस मिल पाते थे सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना होने के बाद भी सरकार के पास समय होने के बाद भी इस कार्यप्रणाली में कभी सुधार नहीं हो पाया था पर 10 वर्षों से लेकर अभी तक कभी भी बच्चों को गणवेश समय पर नहीं मिला बच्चों को दो सेट गणवेश मिलते -मिलते 1 वर्ष बीत जाता था और बच्चे फटे पुराने कपड़े पहनकर स्कूल आते थे पर इस वर्ष ऐसा नहीं होगा इस बार शिक्षा विभाग ने अपनी मुस्तैदी दिखाकर छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल सत्र 16 जून को प्रारंभ होने वाला है उसके लिए बच्चों की बुक और ड्रेस संकुलो से होते हुए स्कूल तक पहुंच चुकी हैं शिक्षा विभाग ने इस वर्ष 1280 प्राथमिक स्कूल 490 मिडिल स्कूल के 192520 छात्र-छात्राओं को समय पर गणवेश देनेवाले हैंउसमें बालक 106 420 पहली से आठवीं तक के लिए और बालिका 86100" वही हम पाठ्यपुस्तक की बात करें तो टोटल बुक आई है 200254 सेट इसमें प्राथमिक शाला के लिए 100172 ,मिडिल के लिए 59452 ,हाई स्कूल के लिए 40630 उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही गणवेश व पाठ्यपुस्तक मंगाकर स्कूल में भेज दिया जैसे ही शिक्षा सत्र शुरू होगा वैसे ही बच्चों को गणेश पाठ्यपुस्तक वितरण कर दिया जाएगा
हकीमुद्दीन नासिर
रिपोर्टर ईटीवी भारत
महासमुंद छत्तीसगढ़

बाइट। 1 बी एल कुर्रे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद



Body:cg-mhd-806- uniform -or- book- Siksha -Satra -ke -shuruaat


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.