महासमुंद: नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस और किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है और बच्चों की बुक और ड्रेस संकुलों से होते हुए स्कूल तक पहुंच चुकी है.
शिक्षा विभाग इस वर्ष 1280 प्राथमिक स्कूल 490 मिडिल स्कूल के 1 लाख 92 हजार 520 छात्र-छात्राओं को समय पर गणवेश देने वाला है. जिसमें कक्षा एक से 8 तक 106420 छात्र और 86100 छात्राएं हैं.
पाठ्यपुस्तक की बात करें तो कुल 200254 सेट किताबें आई हैं.
प्राथमिक शाला के लिए 100172, मिडिल के लिए 59452, हाईस्कूल के लिए 40630 किताबें आई हैं.
सत्र शुरू होने के बाद बांटा जाएगा गणवेश
शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही गणवेश और पाठ्य-पुस्तक मंगाकर स्कूल में भेज दिया गया, जैसे ही सत्र शुरू होगा वैसे ही बच्चों को गणवेश पाठ्यपुस्तक वितरण कर दिया जाएगा.