महासमुंद: तीन दिवसीय राष्ट्रीय शालेय हैंड बॉल बालक-बालिका कोचिंग आयोजित किया गया. इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक शिवपुरी में होना है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जहां इन्हें नेशनल खेलने की तैयारी कराई गई. वहीं इन्हें जीत कैसे हासिल करना है यह भी बताया गया.
पढ़े: कोंडागांव: सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
बता दें, राष्ट्रीय शालेय 14 वर्षीय हैंडबॉल कैंप 24, 25, 26 दिसंबर तक चल रहे कैम्प में बालक-बालिकाओं को उनके कोच ने ट्रेनिंग दी. कोच ने ट्रेनिंग में बताया कि जीत कैसे हासिल की जाती है और सामने वाले टीम को कैसे हराया जाए.