ETV Bharat / state

महासमुंद: 23 हजार लोगों से 26 करोड़ की धोखाधड़ी - लोगों को जोड़ने का झांसा देकर अब तक 23 हजार 999 लोगों को सदस्य बनाया

महासमुंद में एक कंपनी ने चैन बनाकर लोगों को जोड़ने का झांसा देकर अब तक करीब 23 हजार लोगों को सदस्य बनाकर उनसे 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार 318 रुपये की धोखाधड़ी की गई है.

स्कीम का लालच देकर 23 हजार से ज्यादा लोगों को लगाया था चूना
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 11:20 PM IST

महासंमुद: सरायपाली पुलिस ने 'जस्ट 999' कंपनी के MD को रायपुर से गिरफ्तार किया है. सरायपाली पुलिस ने एमडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

23 हजार लोगों से 26 करोड़ की धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक जस्ट 999 के एमडी रूपाधर चौधरी साथियों के साथ मिलकर एक स्कीम चलाता था. इसके तहत पहले कस्टमर से 999 रुपये लेकर उसे मेंबरशिप दी जाती थी, इसके बाद जोड़े गए सदस्यों को दूसरे सदस्य जोड़ने को कहा जाता था. इसके लिए उन्हें मोटे कमीशन और इनाम का लालच दिया जाता था.
इस तरह से कंपनी ने चैन बनाकर लोगों को जोड़ने का झांसा देकर अब तक 23 हजार 999 लोगों से 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार 318 रुपये की उगाही की है.

बता दें कि, जस्ट 999 कंपनी सराईपाली क्षेत्र में संचालित है, जो शासकीय और अर्ध शासकीय कर्मचारियों से 999 रुपए प्रति व्यक्ति से रकम लेकर कुछ उत्पाद उन्हें देते थे. जिसमें मोबाइल रेडिएशन किट, नारियल तेल, टीशर्ट, वॉटर प्यूरीफायर और 999 का स्टिकर आदि शामिल था और कंपनी का सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करता था.
कंपनी की ओर से की जा रही ठगी की सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस ने 4 नवंबर को जगन्नाथ बिहार कॉलोनी के कार्यालय में छापा मारा और वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी कनकेश्वर पटेल और निमेष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने कंपनी के एमडी को भी हिरासत में लिया है और कंपनी के संबंध में पूछताछ की, इसमें एमडी ने कंपनी के इन उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया है.

कंपनी के एमडी की ओर से दिए गए जवाब से सहमत नहीं होने पर पुलिस उसे नोटिस जारी कर कंपनी के वैध दस्तावेज अगले दिन पेश करने को कहा और 18 नवंबर को सराईपाली पुलिस ने एमडी के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय में छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस को मौके से कई अहम दस्तावेज, कंप्यूटर सहित बैंक पासबुक मिली, जिसे जब्त करने के साथ ही एमडी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़े: बीजापुर : CM के दौरे से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल

अभी तक पुलिस की जांच में यह पता नहीं लगा कि, जस्ट 999 कंपनी महासमुंद गरियाबंद धमतरी में संचालित थी. बहरहाल पुलिस इस मामले में कंपनी के एमडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि, जांच में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं.

महासंमुद: सरायपाली पुलिस ने 'जस्ट 999' कंपनी के MD को रायपुर से गिरफ्तार किया है. सरायपाली पुलिस ने एमडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

23 हजार लोगों से 26 करोड़ की धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक जस्ट 999 के एमडी रूपाधर चौधरी साथियों के साथ मिलकर एक स्कीम चलाता था. इसके तहत पहले कस्टमर से 999 रुपये लेकर उसे मेंबरशिप दी जाती थी, इसके बाद जोड़े गए सदस्यों को दूसरे सदस्य जोड़ने को कहा जाता था. इसके लिए उन्हें मोटे कमीशन और इनाम का लालच दिया जाता था.
इस तरह से कंपनी ने चैन बनाकर लोगों को जोड़ने का झांसा देकर अब तक 23 हजार 999 लोगों से 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार 318 रुपये की उगाही की है.

बता दें कि, जस्ट 999 कंपनी सराईपाली क्षेत्र में संचालित है, जो शासकीय और अर्ध शासकीय कर्मचारियों से 999 रुपए प्रति व्यक्ति से रकम लेकर कुछ उत्पाद उन्हें देते थे. जिसमें मोबाइल रेडिएशन किट, नारियल तेल, टीशर्ट, वॉटर प्यूरीफायर और 999 का स्टिकर आदि शामिल था और कंपनी का सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करता था.
कंपनी की ओर से की जा रही ठगी की सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस ने 4 नवंबर को जगन्नाथ बिहार कॉलोनी के कार्यालय में छापा मारा और वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी कनकेश्वर पटेल और निमेष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने कंपनी के एमडी को भी हिरासत में लिया है और कंपनी के संबंध में पूछताछ की, इसमें एमडी ने कंपनी के इन उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया है.

कंपनी के एमडी की ओर से दिए गए जवाब से सहमत नहीं होने पर पुलिस उसे नोटिस जारी कर कंपनी के वैध दस्तावेज अगले दिन पेश करने को कहा और 18 नवंबर को सराईपाली पुलिस ने एमडी के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय में छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस को मौके से कई अहम दस्तावेज, कंप्यूटर सहित बैंक पासबुक मिली, जिसे जब्त करने के साथ ही एमडी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़े: बीजापुर : CM के दौरे से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल

अभी तक पुलिस की जांच में यह पता नहीं लगा कि, जस्ट 999 कंपनी महासमुंद गरियाबंद धमतरी में संचालित थी. बहरहाल पुलिस इस मामले में कंपनी के एमडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि, जांच में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं.

Intro:एंकर- सरायपाली पुलिस ने जस्ट 999 कंपनी के एमडी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है सराईपाली पुलिस ने एमडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है इससे पहले भी इस मामले में पुलिस दो अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस के अनुसार जस्ट 999 के एमडी रूपा धर चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सबसे पहले आम लोगों को 999 रुपए में सदस्य बनाया फिर वह सदस्य औरों को जोड़ेगा तो उन्हें कमीशन मिलेगा साथ ही आकर्षण इनाम भी मिलेगा इस प्रकार कंपनी ने चैन बनाकर लोगों को जोड़ने का प्रलोभन देकर अब तक 23 हजार 999 लोगों को सदस्य बनाकर 26 करोड़ 14 लाख 20 हज़ार 318 की उधारी कर और फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी की है जस्ट 999 की कंपनी सराईपाली क्षेत्र में संचालित है जो शासकीय एवं अर्ध शासकीय कर्मचारियों से 999 रुपए प्रति व्यक्ति से रकम लेकर कुछ उत्पाद उन्हें देते थे जिसमें मोबाइल रेडिएशन किट नारियल तेल टीशर्ट वाटर प्यूरीफायर 999 का स्टिकर आदि शामिल था और कंपनी का सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करता था।





Body:वीओ 1 - इसकी सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस ने 4 नवंबर को जगन्नाथ बिहार कॉलोनी के कार्यालय में छापामार कार्यवाही की जहां कार्य कर रहे कनकेश्वर पटेल एवं निमेष पटेल को हिरासत में लेकर कंपनी के संबंध में पूछताछ की तथा पुलिस ने कंपनी के एमडी को भी हिरासत में लिया है और कंपनी के संबंध में पूछताछ की इसमें एमडी ने कंपनी के इन उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया जिस पर पुलिस को जवाब संतोष प्रद नहीं लगा बाद उन्हें नोटिस देकर कंपनी के वैध दस्तावेज कार्य कल आपको और सदस्यों के संबंध में जानकारी मांगी लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया इसके बाद 18 नवंबर को सराईपाली पुलिस ने एमडी के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर सहित बैंक खाता के दस्तावेज जप्त किया गया और एमडी को गिरफ्तार किया गया है अभी तक पुलिस की जांच में यह पता नहीं है कि जस्ट 999 महासमुंद गरियाबंद धमतरी में संचालित था बाहर हाल पुलिस इस पूरे मामले में कंपनी के एमडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है उम्मीद बताया जा रहा है कि जांच में और भी तथ्यों का खुलासा हो सकता है।


Conclusion:बाइट 1 - जितेंद्र शुक्ला एसपी महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

नोट सर बाइट, स्क्रीप्ट और कुछ विजुअल मौजों से भेज रहा हूं सर बाकी बचा और कुछ विजुअल उसको ऐप से भेज रहा हूं सर धन्यवाद
Last Updated : Nov 22, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.