महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार ने आयोग और निगम, मंडलों में नियुक्तियां कर दी हैं. इसमें 32 लोगों को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. सरकार ने जिन 32 लोगों की सूची जारी की है, उनमें महासमुंद जिले से 4 विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इनमें 2 विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
वरिष्ठ नेताओं को दिया धन्यवाद
बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को वन विकास मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं एक विधायक को अनुसूचित जनजाति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. बसना विधायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वे वन विकास मंडल के अध्यक्ष बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.
पढ़ें: सरगुजा में ESI अस्पताल सबसे बड़ी चुनौती: श्रम एवं कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद
विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मुझे जो भी नई जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं अच्छे से निभाऊंगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे वन विकास मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. महासमुंद जिले में वन संपदा सबसे ज्यादा है.
पेड़ लगाने की अपील
विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देंगे, साथ ही वन संपदा के मद्देनजर बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने लोगों से सावन के महीने में ज्यादा से ज्यादा से पेड़ लगाने और और वनों को सुंदर और सुरक्षित रखने की अपील की है.
पढ़ें: देखिए: किसे मिला निगम मंडल में कौन सा पद और विभाग
छत्तीसगढ़ में गुरुवार की सुबह INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम मंडल में स्थान दिया गया है. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली है.