महासमुंद: कोरबा में राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता है. समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया.
नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ सेलेक्शन: इस प्रतियोगिता के जरिये से 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें चयनित खिलाड़ी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 6 से 10 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलेंगे. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन सीनियर पुरुष एवं महिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
इन खिलाड़ियों का नेशनल के लिए सेलेक्शन: प्रदेश बॉल बैडमिटन संघ के सह सचिव अंकित लूनिया ने बताया कि जिले की सीनियर पुरूष टीम में लोकेश साहू, अविनाश कुशवाहा, प्रभात सेठ, भूषण साहू, मुरली राज पुरोहित, मेहुल चंद्राकर, सुदर्शन दुबे, केशव शामिल हुए जिन्होंने अच्छा प्रर्दशन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में महासमुंद ने तीसरे स्थान के लिए गरियाबंद को 35-23, 35-24 से हराया व अच्छा प्रदर्शन कर जिले के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुए.
कोरबा जिला बाल बैडमिंटन संघ ने की मेजबानी: 23वीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा में 25 से 27 दिसंबर को दौरान किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 18 जिलों की पुरुष टीम और बालिका वर्ग से 12 जिलों की टीमें शामिल हुईं. कोरबा जिला बाल बैडमिंटन संघ ने विद्युत गृह स्कूल क्रमांक 1 और आरामासीन खेल परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस स्पर्धा का उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर शाम को किया गया था, जिसका समापन समारोह 27 दिसंबर को आयोजित हुआ.