ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस की नेक पहल, 70 परिवारों को बांटा गया राशन - 70 परिवारों को बांटे खाद्य सामाग्री

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस बल जहां लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने अपील कर रही है, वहीं दूसरी ओर महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं, ताकि बंद के दौरान कोई भूखा न रहे.

police teams great initiative
पुलिस की नेक पहल
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:09 AM IST

महासमुंद: नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन है. इस दौरान पुलिस लोगों से इसका कड़ाई से पालन करा रही है, जिसके कारण पुलिस पर तरह-तरह के आरोप भी लग रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा और कर्तव्यनिष्ठा भी उजागर हुई है.

distribute grocery items to 70 families
70 परिवारों को बांटी गई खाद्य सामग्री

महासमुंद में भी पुलिस लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराते हुए लोगों को रोककर आने-जाने का कारण पूछ रही है, इस बीच एसपी प्रफुल्ल ठाकुर अपने दल-बल के साथ नगर के पिटियाझर और नयापारा के गरीब तबके के 70 परिवारों को दाल, चावल, तेल, आलू, प्याज, साबुन, मसाला जैसी दैनिक वस्तुओं का पैकेट बनाकर वितरण कर रहे हैं.

पुलिस बल की नेक पहल

पुलिसकर्मी बांट रहे खाद्य सामग्री

बता दें कि पुलिस यह नेक पहल अपने फंड से कर रही है. पुलिसकर्मियों ने लाॅकडाउन के दौरान लोगों से मास्क के उपयोग की भी अपील की है.

पुलिस अपील कर रही है कि जितना ज्यादा लोग घर में रहेंगे, उतना ही संक्रमण से बचे रहेंगे. उन्होंने कहा है कि इस बुरे समय में सब देश और प्रशासन का साथ दें, ताकि हम इस महामारी से जल्द से जल्द उबर जाएं.

महासमुंद: नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन है. इस दौरान पुलिस लोगों से इसका कड़ाई से पालन करा रही है, जिसके कारण पुलिस पर तरह-तरह के आरोप भी लग रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा और कर्तव्यनिष्ठा भी उजागर हुई है.

distribute grocery items to 70 families
70 परिवारों को बांटी गई खाद्य सामग्री

महासमुंद में भी पुलिस लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराते हुए लोगों को रोककर आने-जाने का कारण पूछ रही है, इस बीच एसपी प्रफुल्ल ठाकुर अपने दल-बल के साथ नगर के पिटियाझर और नयापारा के गरीब तबके के 70 परिवारों को दाल, चावल, तेल, आलू, प्याज, साबुन, मसाला जैसी दैनिक वस्तुओं का पैकेट बनाकर वितरण कर रहे हैं.

पुलिस बल की नेक पहल

पुलिसकर्मी बांट रहे खाद्य सामग्री

बता दें कि पुलिस यह नेक पहल अपने फंड से कर रही है. पुलिसकर्मियों ने लाॅकडाउन के दौरान लोगों से मास्क के उपयोग की भी अपील की है.

पुलिस अपील कर रही है कि जितना ज्यादा लोग घर में रहेंगे, उतना ही संक्रमण से बचे रहेंगे. उन्होंने कहा है कि इस बुरे समय में सब देश और प्रशासन का साथ दें, ताकि हम इस महामारी से जल्द से जल्द उबर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.