ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का गांजा, गिरोह में नाबालिग भी शामिल - नाबालिग आरोपी

शनिवार को महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लाखों का गांजा और नगद बरामद किया है.

police seized ganja
गिरफ्त में गांजा तस्कर
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 11:00 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्कर गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से गांजा समेत 3 गाड़ियां भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक गिरोह के दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

गिरफ्त में गांजा तस्कर

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 353 पिथोड़ा मोड़ और बागबाहरा में ओडिशा से रायपुर लाए जा रहे गांजे को जब्त किया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग वाहनों में रखे 4 क्विंटल गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

एमपी भेजी जाती थी गांजे की खेप

पुलिस ने मिर्ची से लदी पिकअप वाहन से 3 क्विंटल गांजा और दो कारों से 50-50 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी एक दूसरे से मिले हुए थे. आरोपी गांजा लेकर रायपुर से दूसरे वाहन में लोड कर देते हैं. जिसके बाद उसे मध्य प्रदेश ले जाया जाता है. तस्करों का मास्टरमाइंड संतोष था जो पहले भी डकैती और अन्य मामलों में ओडिशा की जेल में सजा काट चुका है.

कांकेर: 25 लाख के गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, नारियल के बीच छिपा कर रहे थे तस्करी

नकद और मोबाइल भी जब्त

पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग हैं. जिन्हें आरोपियों ने गांजा बेचने के लिए रखा है. पुलिस ने इन आरोपियों से गांजा और गाड़ी के अलावा 3 मोबाइल, 4 हजार 100 नकद भी जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

25 लाख का गांजा हुआ था जब्त

गांजा तस्करी के मामले में कांकेर के कोतवाली पुलिस ने भी बीते गुरुवार को एक ट्रक से करीब 25 लाख रुपये के गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की थी. इस दौरान बरदेभाटा चौक के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर उससे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था.

महासमुंद: पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्कर गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से गांजा समेत 3 गाड़ियां भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक गिरोह के दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

गिरफ्त में गांजा तस्कर

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 353 पिथोड़ा मोड़ और बागबाहरा में ओडिशा से रायपुर लाए जा रहे गांजे को जब्त किया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग वाहनों में रखे 4 क्विंटल गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

एमपी भेजी जाती थी गांजे की खेप

पुलिस ने मिर्ची से लदी पिकअप वाहन से 3 क्विंटल गांजा और दो कारों से 50-50 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी एक दूसरे से मिले हुए थे. आरोपी गांजा लेकर रायपुर से दूसरे वाहन में लोड कर देते हैं. जिसके बाद उसे मध्य प्रदेश ले जाया जाता है. तस्करों का मास्टरमाइंड संतोष था जो पहले भी डकैती और अन्य मामलों में ओडिशा की जेल में सजा काट चुका है.

कांकेर: 25 लाख के गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, नारियल के बीच छिपा कर रहे थे तस्करी

नकद और मोबाइल भी जब्त

पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग हैं. जिन्हें आरोपियों ने गांजा बेचने के लिए रखा है. पुलिस ने इन आरोपियों से गांजा और गाड़ी के अलावा 3 मोबाइल, 4 हजार 100 नकद भी जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

25 लाख का गांजा हुआ था जब्त

गांजा तस्करी के मामले में कांकेर के कोतवाली पुलिस ने भी बीते गुरुवार को एक ट्रक से करीब 25 लाख रुपये के गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की थी. इस दौरान बरदेभाटा चौक के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर उससे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था.

Last Updated : Aug 1, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.