ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस की नेक पहल, प्रवासी मजदूरों को दे रहे राशन और नाश्ता - महासमुंद पुलिस कर रही सेवा

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का अपने-अपने राज्य लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे समय में प्रवासी मजदूरों के लिए महासमुंद पुलिस राशन, खाने का सामान और नाश्ता की व्यवस्था कर रही है.

Noble initiative of Mahasamund Police
महासमुंद पुलिस की नेक पहल
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:38 AM IST

Updated : May 19, 2020, 10:44 AM IST

महासमुंद : लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का अपने-अपने राज्य लौटने का सिलसिला जारी है. सभी राज्य सरकार अपने मजदूरों को ले जाने की व्यवस्था कर रही है. वहीं शासन-प्रशासन मजदूरों को भोजन भी करवा रही है. इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की मदद की है. इन मजदूरों को महासमुंद पुलिस राशन, खाने का सामान और नाश्ता दे रही है.

महासमुंद पुलिस कर रही प्रवासी मजदूरों की मदद

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से ट्रकों, बसों और दूसरे वाहनों में जाने वाले मजदूरों के लिए घोड़ारी चौक में फूड पैकेट और अन्य सामग्री दी जा रही है. साथ ही वाहन चालकों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि मजदूरों को पूरी सावधानी के साथ सही जगह ले जाकर छोड़ा जाए.

पढ़ें-आंकड़ों ने डराया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले 3 महीने तक धारा 144

कोरोना महामारी के समय में पुलिस ने जितनी जवाबदारी से अपनी ड्यूटी की है, उससे कहीं ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें और होटल बंद हैं. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में महासमुंद पुलिस का कार्य सराहनीय है.

'लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी'

एडिशनल एसपी मेघा टेंभुलकर साहू का कहना है कि 'जब तक मजदूरों की आवाजाही चलती रहेगी हम तब तक इसी तरह उनकी सेवा और उनको उनके घर तक पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे, ये हमारी जिम्मेदारी है. यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन तक रहेगी'.

महासमुंद : लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का अपने-अपने राज्य लौटने का सिलसिला जारी है. सभी राज्य सरकार अपने मजदूरों को ले जाने की व्यवस्था कर रही है. वहीं शासन-प्रशासन मजदूरों को भोजन भी करवा रही है. इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की मदद की है. इन मजदूरों को महासमुंद पुलिस राशन, खाने का सामान और नाश्ता दे रही है.

महासमुंद पुलिस कर रही प्रवासी मजदूरों की मदद

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से ट्रकों, बसों और दूसरे वाहनों में जाने वाले मजदूरों के लिए घोड़ारी चौक में फूड पैकेट और अन्य सामग्री दी जा रही है. साथ ही वाहन चालकों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि मजदूरों को पूरी सावधानी के साथ सही जगह ले जाकर छोड़ा जाए.

पढ़ें-आंकड़ों ने डराया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले 3 महीने तक धारा 144

कोरोना महामारी के समय में पुलिस ने जितनी जवाबदारी से अपनी ड्यूटी की है, उससे कहीं ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें और होटल बंद हैं. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में महासमुंद पुलिस का कार्य सराहनीय है.

'लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी'

एडिशनल एसपी मेघा टेंभुलकर साहू का कहना है कि 'जब तक मजदूरों की आवाजाही चलती रहेगी हम तब तक इसी तरह उनकी सेवा और उनको उनके घर तक पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे, ये हमारी जिम्मेदारी है. यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन तक रहेगी'.

Last Updated : May 19, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.