महासमुंद : महासमुंद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसमें बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस अब एक्टिव मोड पर है. बात यदि जिले की करें तो क्षेत्र में हत्या,लूट,डकैती, बलात्कार और चोरी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.जिसके कारण अब लोगों के अंदर भय का माहौल बनता जा रहा है. लोगों के मन से इस डर को दूर करने के लिए महासमुंद पुलिस ने एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कस जाएगा.
महासमुंद पुलिस ऐसे लोगों की तैयार कर रही क्राइम कुंडली : जिले की पुलिस ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर के हर गली और मोहल्ले समेत बड़ी कॉलोनियों में नजर रख रही है. इसके तहत इन जगहों में रहने वाले बाहरी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. पुलिस ऐसे लोगों को तलाश कर रही है जो बाहर से आकर महासमुंद में बसे हैं और पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. पुलिस का मानना है कि ज्यादातर अपराधों में ऐसे लोग शामिल होते हैं. जो बाहर से आकर बिना वेरिफिकेशन के जिले में निवास कर रहे होते हैं.ऐसे लोग पुलिस वेरिफिकेशन के बिना किराए के मकान में आसानी से रहते हैं और घटना के बाद भाग जाते हैं.
''इस अभियान से जो लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ऐसे लोग जो, पुलिस को बिना सूचना दिये किराये का मकान लेकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे लोगों पर आसानी से लगाम लगाया जा सकेगा. अपराध में भी कमी आएगी साथ ही साथ लोगों में भी जागरुकता आएगी. यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इस अभियान के तहत महासमुंद पुलिस ने 60 पुलिस कर्मियों का दल बनाया है. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,डीएसपी , यातायात डीएसपी , कोतवाली पुलिस और एएसआई ,आरक्षक शामिल हैं.'' आकाश राव गिरेपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महासमुंद
अपराधियों की पहचान में होगी आसानी : आरोपियों की पहचान करने के लिए महासमुंद पुलिस ने सघन अभियान की शुरुआत की है. अभियान के पहले चरण में पुलिस ने शहर के बाहरी इलाकों में रह रहे लोगों की जानकारी जुटाई है. इसके बाद दूसरे चरण में शहर के नयापारा,गुलशन चौक,अंबेडकर स्कूल के पास रहने वाले सैंकड़ों लोगों की जानकारी इकट्ठा करके सूची बनाई जा रही है