महासमुंद : बागबाहरा थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे को पुलिस ने अरेस्ट किया है.आरोपी ने अपनी ही मां की हत्या की है. आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए अपनी मां को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम हुआ तो सारी कलई खुल गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
क्या है मामला : शासकीय अस्पताल बागबहरा में एक महिला को भर्ती कराया गया था.जिसमें महिला के परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.जिसमें डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम किया. जिसमें मौत का कारण दम घुटने से मौत होना लिखा गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शॉर्ट पीएम के आधार पर धारा 302 ,201 ,506 के तहत मामला दर्ज किया.
हत्या का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार |
एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के आदेश |
महासमुंद में बीच सड़क पर पड़ी मिली बुजुर्ग की लाश |
जांच के बाद बेटे को हिरासत में लिया : पुलिस ने शक के आधार पर महिला के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.वहीं आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि 11 जुलाई को रात 11 बजे मां और बेटे में मोटर बाइक के लिए झगड़ा हुआ. मारपीट के बाद आरोपी ने मां का गला दबाकर जमीन पर पटका.इसके बाद पास रखे लाल गमछे से सुनीता यादव का गला घोंट दिया.सुनीता की मौत हो जाने के बाद आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी भी दी. इसी वजह से पुलिस तक पहले जानकारी नहीं पहुंच पाई.लेकिन पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया.वहीं हत्या में इस्तेमाल किए गए गमछे को भी पुलिस ने जब्त किया है.