महासमुंद : छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लग गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.महासमुंद की चार विधानसभा सरायपाली, बसना, खल्लारी और महासमुंद में 21 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे. जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी.वहीं नाम वापसी का आखिरी दिन 2 नवंबर होगा.इसके बाद 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश : चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से शुरु होकर 5 दिसंबर आधी रात तक जारी रहेगी.इस दौरान सभा, जुलूस, धरना- प्रदर्शन सभी पर रोक लगा दी गई है. कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार लेकर नहीं चल सकता है.
''जिले में संपत्ति विरुपित की कार्यवाई शुरु हो गयी है. जिसे 72 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.जिले में कुल मतदाता 8 लाख 53 हजार 902 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 4 लाख 21 हजार 140 और महिला मतदाता 4 लाख 32 हजार 742 समेत 20 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.वहीं जिले में 1079 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.'' प्रभात मलिक, जिला निर्वाचन अधिकारी
नगरपालिका ने शुरु की संपत्ति विरुपित कार्रवाई : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नगरपालिका प्रशासन ने संपत्ति विरुपित की कार्यवाई भी शुरु कर दी है.नगरपालिका प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक बैनर , पोस्टर को हटाने के साथ दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को हटाना शुरु कर दिया है.जिले में 50 हजार से ज्यादा नकद रुपया और उपहारों को ले जाने से रोकने के लिए 10 अंतरराज्यीय और 11 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं.