महासमुंद: राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. भिलाई में 3 से 5 जनवरी को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरू से ही अपने लीग मैच में कबीरधाम को 3515, 35 20, कांकेर को 35 10, 35 15, दुर्ग जिले को 35 20, से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में महासमुंद, गरियाबंद जिले को 35 10, 35 15 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.
सेमीफाइनल में महासमुंद का मुकाबला दुर्ग से हुआ. इसमें महासमुंद के खिलाड़ियों को 35 35, 35 32 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद तीसरे स्थान के लिए महासमुंद की टीम ने भिलाई को तीन सेट में 35 30, 35 29, 35 33 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.