ETV Bharat / state

जिला स्तर हैंड बॉल में महासमुंद ने रायपुर को पछाड़ा - राज्य स्तर का चयन 2 से 5 सितम्बर तक महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित

महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित शालेय स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता हुआ है, जिसमें महासमुंद ने तीनों वर्गों में जीत हासिल की है. 2 से 5 सितम्बर को रायपुर जोन से राज्य स्तर हैंड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा.

राज्य स्तर हैंड बॉल का किया जाएगा चयन
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:31 PM IST

महासमुंद: जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित शालेय स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया.

हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया

जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार से लगभग 200 खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल हुए. स्पर्धा 14 से 19 वर्ष आयु के तीनों वर्गों में महासमुंद ने उम्दा प्रदर्शन कर रायपुर जिले के टीम को पराजित किया है.

राज्य स्तर हैंड बॉल का चयन
19 वर्ष आयु वर्ग में महासमुंद ने रायपुर से 21-18 के साथ जीत हासिल की. वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में 18-11 से और 14 वर्ष आयु वर्ग में 14-10 से विजय रहा. 2 से 5 सितम्बर को राज्य स्तर हैंड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा.

महासमुंद: जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित शालेय स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया.

हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया

जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार से लगभग 200 खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल हुए. स्पर्धा 14 से 19 वर्ष आयु के तीनों वर्गों में महासमुंद ने उम्दा प्रदर्शन कर रायपुर जिले के टीम को पराजित किया है.

राज्य स्तर हैंड बॉल का चयन
19 वर्ष आयु वर्ग में महासमुंद ने रायपुर से 21-18 के साथ जीत हासिल की. वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में 18-11 से और 14 वर्ष आयु वर्ग में 14-10 से विजय रहा. 2 से 5 सितम्बर को राज्य स्तर हैंड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा.

Intro:एंकर - शालेय हैंड बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता महासमुंद विजेता मिनी स्टेडियम स्थित मैदान में खेले जा रहे क्षेत्रीय शालेय हैंडबॉल स्पर्धा बालक तीनों वर्गों में महासमुंद जिले में रायपुर जिले को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया तीन वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया गया चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्पर्धा में रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे क्षेत्रीय शालेय हैंडबॉल कीड़ा स्पर्धा का शुभारंभ किया।



Body:जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे ने किया स्पर्धा में महासमुंद जिला सहित रायपुर ,धमतरी, बलौदा बाजार के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए स्पर्धा 14 सत्रह 19 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के लिए आयोजित ही तीनों वर्गों महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया और रायपुर जिले की टीम को पराजित किया सर्वाधिक रोमांचक फाइनल 19 वर्ष आयु वर्ग के बालकों का रहा जिसमें महासमुंद रायपुर से 21-18 से विजयी रहा वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग का 18 - 11 एवं 14 वर्ष आयु वर्ग में 14-10 से रायपुर जिले को पराजित किया इसके पूर्व खेले गए मैचों में महासमुंद रायपुर क्रमश से धमतरी बलौदा बाजार की टीमों को पराजित किया।


Conclusion:बाइट 1 - जयचंद राज मानिकपुरी रायपुर खिलाड़ी पहचान सफेद और नीला टीशर्ट चेहरे में दाना दाना दाना वह इन्फेक्शन।

बाइट 2 - मनीष चंद्राकर महासमुंद खिलाड़ी पहचान सफेद काला टीशर्ट चेहरे में दाढ़ी रखा हुआ

बाइट 3 - इमरान अली कोच हैंडबॉल संघ महासमुंद पहचान सफेद फुल शर्ट

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.