ETV Bharat / state

प्रदेश के मजदूर घर के लिए रवाना, प्रशासन की पहल - Relief for workers in lockdown

महासमुंद में प्रदेश के जिलों के फंसे मजदूरों को घरों के लिए रवाना किया गया है.

Worker left for home
लॉकडाउन में मजदूरों को राहत
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:21 AM IST

महासमुंद: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच भले ही ट्रेन और बस के पहिए थम गए हैं. लेकिन मजदूर तबके के लोगों का पलायन नहीं रुक रहा है. लॉकडाउन के पहले दौर में मजदूर जैसे-तैसे रुक गए, लेकिन दूसरे चरण में पैसे रुपए खत्म हो गए तो पैदल और साइकिल से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.

प्रशासन की पहल

बाता दें कि ऐसे ही पलायन करते कुछ मजदूरों को महासमुंद के 9 राहत शिविरों में रखा गया है. राहत शिविरों में रखने से पहले इन मजदूरों का स्वास्थ्य चेकअप भी कराया गया है.

प्रदेश के मजदूर रवाना

ऐसे ही 301 मजदूर में से 57 मजदूर ऐसे थे, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में से थे. ऐसे मजदूरों को शासन के आदेश पर रविवार को उनके गृह जिला के लिए रवाना किया है. बता दें कि महासमुंद जिले से तीन बसों में मुंगेली, कवर्धा, रायगढ़, कोरबा और बस्तर के 9 मजदूरों को भोजन कराकर साथ में सूखा नाश्ता एक हफ्ते का सूखा राशन देकर रवाना किया गया है.

महासमुंद के एसडीएम ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के फंसे मजदूरों को यहां से रवाना किया गया है. और दूसरे प्रांत के मजदूरों को शासन के आदेश के बाद भेजा जाएगा. जिले में 244 मजदूर अभी भी राहत शिविरों में हैं जो दूसरे प्रदेशों के हैं


महासमुंद: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच भले ही ट्रेन और बस के पहिए थम गए हैं. लेकिन मजदूर तबके के लोगों का पलायन नहीं रुक रहा है. लॉकडाउन के पहले दौर में मजदूर जैसे-तैसे रुक गए, लेकिन दूसरे चरण में पैसे रुपए खत्म हो गए तो पैदल और साइकिल से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.

प्रशासन की पहल

बाता दें कि ऐसे ही पलायन करते कुछ मजदूरों को महासमुंद के 9 राहत शिविरों में रखा गया है. राहत शिविरों में रखने से पहले इन मजदूरों का स्वास्थ्य चेकअप भी कराया गया है.

प्रदेश के मजदूर रवाना

ऐसे ही 301 मजदूर में से 57 मजदूर ऐसे थे, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में से थे. ऐसे मजदूरों को शासन के आदेश पर रविवार को उनके गृह जिला के लिए रवाना किया है. बता दें कि महासमुंद जिले से तीन बसों में मुंगेली, कवर्धा, रायगढ़, कोरबा और बस्तर के 9 मजदूरों को भोजन कराकर साथ में सूखा नाश्ता एक हफ्ते का सूखा राशन देकर रवाना किया गया है.

महासमुंद के एसडीएम ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के फंसे मजदूरों को यहां से रवाना किया गया है. और दूसरे प्रांत के मजदूरों को शासन के आदेश के बाद भेजा जाएगा. जिले में 244 मजदूर अभी भी राहत शिविरों में हैं जो दूसरे प्रदेशों के हैं


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.