ETV Bharat / state

महासमुंद में आज से सब बंद, 22 अप्रैल तक सिर्फ वैक्सीनेशन सेंटर और अस्पताल ही खुलेंगे - All closed in Mahasamund till 22 April

महासमुंद जिले में आज सुबह 6 बजे से सब बंद करा दिया गया है, यानी जिले में टोटल लॉकडाउन लागू हो गया है. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में कुछ खास सेवाओं को चालू रखने के निर्देश हैं. वैक्सीनेशन सेंटर और अस्पताल पर लॉकडाउन प्रभावी नहीं होगा.

All are closed from  in Mahasamund
महासमुंद में आज से सब बंद
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:58 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 194 दिन बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने आज (बुधवार) सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान जिले की 15 अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

महासमुंद में आज से सब बंद

दवा दुकान खुलेगी, दारू दुकान बंद

लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम को संयुक्त रूप से निगरानी में लगाया गया है. लॉकडाउन की इस अवधि में मेडिकल, पेट्रोल पंप, केवल शासकीय वाहन, बैंक, ई-पासधारी को विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक डेयरी की दुकान और पशु चारा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. पूरे जिले में आज से 22 अप्रैल तक धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. सभी शासकीय और निजी बैंक भी इस अवधि में बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम की सेवा चालू रहेगी. अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे. जिले के सभी देसी और विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी.

बस्तर में 15 से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

लॉकडाउन की अवधि में विशेष परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वाले और आने वालों को ई-पास लेना अनिवार्य होगा. शासकीय कर्मचारी बिना आईडी कार्ड दिखाये कार्यालय नहीं आ पाएंगे. जिले के कलेक्टर और एसपी ने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. शासन से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 194 दिन बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने आज (बुधवार) सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान जिले की 15 अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

महासमुंद में आज से सब बंद

दवा दुकान खुलेगी, दारू दुकान बंद

लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम को संयुक्त रूप से निगरानी में लगाया गया है. लॉकडाउन की इस अवधि में मेडिकल, पेट्रोल पंप, केवल शासकीय वाहन, बैंक, ई-पासधारी को विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक डेयरी की दुकान और पशु चारा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. पूरे जिले में आज से 22 अप्रैल तक धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. सभी शासकीय और निजी बैंक भी इस अवधि में बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम की सेवा चालू रहेगी. अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे. जिले के सभी देसी और विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी.

बस्तर में 15 से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

लॉकडाउन की अवधि में विशेष परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वाले और आने वालों को ई-पास लेना अनिवार्य होगा. शासकीय कर्मचारी बिना आईडी कार्ड दिखाये कार्यालय नहीं आ पाएंगे. जिले के कलेक्टर और एसपी ने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. शासन से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.