महासमुंद: विधायक और जिला स्तरीय अधिकारी से जिला अस्पताल के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो उच्च अधिकारियों को एक-दो दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल अधीक्षक सुधार किए जाने की बात कह रहे हैं.
जिला मुख्यालय स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में महासमुंद समेत आसपास के मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव की वजह से छोटी-मोटी बीमारियों के मरीजों को छोड़ बाकी सभी को रिफर कर दिया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में सालों से अव्यवस्था फैली हुई है. इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.
अस्पताल में समस्याएं
- जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक और अधीनस्थ पैरामेडिकल स्टाफ समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचते.
- मरीजों से गलत व्यवहार किए जाने का आरोप है.
इसी कड़ी में कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन से चर्चा की. इस पूरे मामले में एक ओर जहां अस्पताल अधीक्षकसुधार किए जाने की बात कह रहे हैं. वहीं संयुक्त कलेक्टर जांच में कुछ अव्यवस्था पाए जाने की बात करते हुए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपेंगे.